पीएम मोदी पर लोगों का भरोसा बढ़ा, इसलिए बीजेपी आगे बढ़ रही: बृजमोहन अग्रवाल - Modi Attraction beneficial For BJP
PEOPLE TRUST INCREASED IN PM MODI बीजेपी के सदस्यता अभियान को लेकर दिल्ली से लेकर रायपुर तक बीजेपी के नेता बेहद उत्साहित हैं. रायपुर से बीजेपी के सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने दावा किया है कि पीएम मोदी पर लोगों का भरोसा लगातार बढ़ रहा है. यही वजह है कि हमारी पार्टी भारतीय जनता पार्टी देश में तेजी से आगे बढ़ रही है.
बृजमोहन अग्रवाल का कांग्रेस पर निशाना (ETV BHARAT)
रायपुर से बीजेपी के सासंद बृजमोहन अग्रवाल (ETV BHARAT)
रायपुर: पूरे देश में सोमवार से बीजेपी की सदस्यता अभियान का आगाज हुआ है. छत्तीसगढ़ में तीन सितंबर से यह अभियान शुरू होगा. राष्ट्रीय स्तर पर दिल्ली से बीजेपी सदस्यता अभियान का आरंभ हुआ है. पूरे देश में भारतीय जनता पार्टी ने 10 करोड़ सदस्य बनाने का लक्ष्य निर्धारित किया है. इस मिशन पर पूरी पार्टी का फोकस है.
पूरे देश में 10 करोड़ सदस्य बनाना मिशन: ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए रायपुर से बीजेपी के सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने दावा किया है कि "पूरे राज्य में 10 करोड़ सदस्य बनाने का लक्ष्य रखा गया है. इसी लाइन पर पूरी बीजेपी काम कर रही है. वर्तमान समय में भाजपा विश्व की सबसे बड़ी पार्टी है और इसके पास जो जनाधार है वह पूरे विश्व में किसी के पास नहीं है"
कांग्रेस पर बृजमोहन अग्रवाल का निशाना: कांग्रेस पर रायपुर सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि "जो लोग यह कह रहे हैं कि बीजेपी मिस कॉल से चलने वाली पार्टी है. ऐसे लोगों की सोच पर क्या कहा जा सकता है. मिस्ड कॉल के माध्यम से हमने भाजपा को पूरे विश्व की सबसे बड़ी पार्टी बनाई है"
"मोदी पर लोगों का भरोसा बढ़ा": बृजमोहन अग्रवाल ने दावा किया कि पीएम नरेंद्र मोदी के काम को लेकर पूरे देश वासियों का पीएम पर विश्वास बढ़ा है. यही वजह है कि बीजेपी लगातार आगे बढ़ रही है. हम लोग जो कहते हैं वह करते हैं. छत्तीसगढ़ के लिए जो भी टास्क रखा गया है उसे हम पूरा करेंगे. इस टास्क को लेकर काम भी किया जा रहा है. बीजेपी ने पूरे देश में 10 करोड़ नए सदस्य को जोड़ने का टारगेट रखा है. हम इस पर काम कर रहे हैं.
तीजा पोरा की बृजमोहन अग्रवाल ने शुभकामनाएं: तीजा पोरा की रायपुर सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने लोगों को शुभकामनाएं दी है. उन्होंने दावा किया कि छत्तीसगढ़ को बढ़ाने के लिए सरकार बढ़ चढ़कर काम कर रही है. छत्तीसगढ़ तेजी से आगे बढ़ रहा है.