नई दिल्ली: दिल्ली के 360 गांव की पंचायत ने अपनी 11 सूत्री मांगों को लेकर बड़ा ऐलान किया है. इस ऐलान के तहत 6 अक्टूबर से 360 गांव की पंचायत जंतर मंतर पर अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन करेगी.
दिल्ली के 360 गांव पालम के प्रधान सुरेंद्र सोलंकी ने दावा किया कि पंचायत गांव की विभिन्न समस्याओं को लेकर लगातार आवाज उठाती रही है. दिल्ली के एलजी वीके सक्सेना द्वारा 11 सूत्री मांगों में से केवल एक-दो मांगें ही पूरी की गई है, बाकी मांगें अभी भी लंबित है. उन्होंने बताया कि उनकी मांगें केंद्र सरकार के साथ-साथ दिल्ली सरकार से भी जुड़ी है. दिल्ली सरकार ने कई बार शिकायतों के बावजूद कोई संज्ञान नहीं लिया.
सुरेंद्र सिंह सोलंकी ने कहा कि अगर इस आंदोलन से भी सरकार नहीं जागती है तो फिर 360 गांव की पंचायत आने वाले विधानसभा चुनाव का बहिष्कार करेगी. मतलब साफ है कि 360 गांव के पंचायत और गांव से जुड़े मुद्दों को अगर जल्द नहीं सुलझाया गया तो 360 गांव में रहने वाले लाखों लोग दिल्ली के सभी राजनीतिक दलों की चिंताएं बढ़ा देंगे.
दिल्ली देहांत के 360 गांव के लोग देंगे अनिश्चितकालीन धरना (etv bharat) राजनीतिक दलों की चिंता बढ़ाई: पंचायत के प्रधान ने कहा कि 360 गांव की कई समस्याएं केंद्र सरकार से जुड़ी हुई है तो कई समस्याएं दिल्ली की आम आदमी पार्टी की सरकार से जुड़ी है. उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार को लगातार शिकायत देने के बावजूद उनकी तरफ से अब तक कोई जवाब नहीं आया. इसके बाद पंचायत के पास धरना प्रदर्शन के अलावा कोई दूसरा रास्ता नहीं बचा. उन्होंने साफ तौर पर इस बात का भी ऐलान किया कि अगर चुनाव से पहले उनकी सभी समस्याएं दूर नहीं की गई तो चुनाव का बहिष्कार किया जाएगा.
ये भी पढ़ें: