धनबादः जिला में बीसीसीएल की अग्निप्रभावित व भू-धंसान वाले क्षेत्रों में बारिश के कारण गोफ बनने की घटना में इजाफा होने लगा है. अग्निप्रभावित क्षेत्र में रह रहे लोगों की जिंदगी खतरे में आ गई है. ताजा मामला तेतुलमारी थाना क्षेत्र का है, जहां बने गोफ से जहरीली गैस का रिसाव होने से ग्रामीणों में दहशत है.
तेतुलमारी थाना क्षेत्र के पांडेडीह स्थित चार नंबर में रविवार की रात जोरदार आवाज के साथ गोफ बन गया. गोफ बनने के बाद जहरीली गैस रिसाव तेजी से हो रहा है. एक तरफ गोफ तो दूसरी ओर जहरीली गैस से लोगों की जिंदगी खतरे में गुजर रही है. इस घटना की सूचना पाकर में तेतुलमारी थाना की पुलिस पहुंची और स्थानीय लोगों को गोफ से दूर रहने की हिदायत दी है.
बता दें कि रविवार की शाम शुरू हुई बारिश के बाद देर रात तेज आवाज के साथ अचानक भू-धंसान होने से एक बड़ा गोफ बन गया. ये गोफ करीब 5 फीट लंबा और चौड़ा है. इस गोफ से लगातार जहरीली गैस का रिसाव हो रहा है. इस घटना से घबराए लोगों ने बीसीसीएल प्रबंधन से शीघ्र पहल कर पुनर्वास कराने की मांग की है. ग्रामीणों ने बताया कि रविवार रात में अचानक तेज आवाज के साथ गोफ बन गया. जिससे लोग रात भर अपने-अपने घरों को छोड़ बाहर ही रात बिताई. ग्रामीणों ने बताया कि उस स्थान पर पूर्व में भी गोफ बना था. उस समय टुंडी विधायक मथुरा महतो पुनर्वास करवाने का आश्वासन दिया था. उसके बाद वे कभी देखने तक नहीं आये. बीसीसीएल द्वारा उस समय गोफ की भराई करवा दी गयी थी.