साहिबगंज: वो चोरी के लिए घर में दाखिल हुआ, मौके की ताक में था पर उस वक्त उसे मौका नहीं मिला. इसलिए वो घर की पानी टंकी में जाकर छुप गया. जी हां ये वाकया हुआ है साहिबगंज के जिरवाबाड़ी थाना क्षेत्र में. जहां एक चोर को पानी की टंकी से निकालकर लोगों ने पुलिस के हवाले किया है.
जिरवाबाड़ी थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 22 जयप्रकाश नगर के आम बगीचा में शुक्रवार रात चोरी का एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. मिथिलेश तिवारी नामक व्यक्ति के घर में एक चोर घुसकर पानी टंकी में छुप गया. उनकी पत्नी पूजा देवी बताती हैं कि सीसीटीवी में एक व्यक्ति घर में घुसते हुए नजर आ रहा था. जब उन लोगों ने खोजबीन की तो वो चोर कहीं नहीं मिला. इसके बाद इसकी सूचना पुलिस को दी गई पर काफी खोजबीन के बाद भी वो नहीं मिला.
इसी बीच आधी रात को उनके घर की पानी टंकी में जब हलचल हुई तो घर वाले जाग गये और मोहल्ले वासियों को इसकी सूचना दी. आसपास के लोगों ने चारों तरफ से घेराबंदी कर दी. इसके बाद पानी टंकी से सोनू पासवान (पिता रामजी पासवान, पता- कबूतर खोपी) नामक शख्स को बाहर निकाला गया. उसने अपना अपराध स्वीकार करते हुए बताया कि वो चोरी के इरादे से घर में दाखिल हुआ था और मौके के इंतजार में पानी की टंकी में जाकर छुप गया था. इसके बाद आसपास के लोगों ने चोर को जिरवाबाड़ी थाना की पुलिस को सौंप दिया. चोर के छुपने के तरीके को देखकर हर कोई हैरत में है.