छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बलौदा बाजार में नाग को पीने के लिए मिला दूध, क्या सांपों को पसंद है मिल्क - People gave milk to cobra snake

जहरीले सांपों को लेकर अक्सर लोग अंधविश्वास में पड़ जाते हैं. बलौदा बाजार में भी कुछ ऐसा ही हुआ. 12 फीट लंबे कोबरा सांप को भगाने के बदले लोगों ने उसे पीने के लिए दूध दे दिया और उसकी पूजा पाठ करने लगे.

People gave milk to cobra snake
क्या सांपों को पसंद है मिल्क

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Mar 12, 2024, 10:28 PM IST

Updated : Mar 12, 2024, 10:56 PM IST

क्या सांपों को पसंद है मिल्क

बलौदा बाजार: कोबरा सांप सबसे खतरनाक सांपों में से एक है. अगर इंसान को कोबरा सांप काट ले तो चंद मिनटों में उसी मौत हो सकती है. बलौदा बाजार के लवन नगर पंचायत में ग्रामीण के घर में कोबरा सांप छिपा बैठा था. घर वालों की जैसे ही नजर नाग सांप पर पड़ी घर में अफरा तफरी मच गई. घर वाले जबतक नाग सांप को भगाने या उसे रेसक्यू करने का सोचते तबतक भारी भीड़ जमा हो गई. भीड़ में मौजूद कुछ लोगों ने सांप को दूध पीने के लिए दे दिया. गांव के कुछ लोगों ने सांप के सामने नारियल और फूल रख दिए. गांव की कुछ महिलाओं ने पूजा पाठ शुरु कर दिया. ग्रामीणों का कहना था कि नाग सांप का दर्शन शुभ है.

सांप को दूध पिलाने की जबरन की कोशिश:सांप निकलने की खबर नगर पंचायत अध्यक्ष मीना बार्वे को भी लगी. नगर पंचायत अध्यक्ष होने के नाते उन्हे लोगों को समझाना चाहिए था. लोगों को अंधविश्वास से दूर करने के बजाए वो खुद सांप के दर्शन करने में जुट गईं. नगर पंचायत अध्यक्ष को सांप के सामने नमस्कार करते देख लोगों की और भीड़ जमा हो गई. गनीमत ये रही कि सांप ने किसी को काटा नहीं. ग्रामीण मोबाइल से वीडियो बनाते रहे. किसी ने भी इस बात की जहमत नहीं उठाई की सांप निकलने की जानकारी वन विभाग को दे दी जाए.

क्या कहता है जीव विज्ञान:धरती पर पाए जाने वाले जितने भी सांप हैं वो मांसाहारी जीव है. सांप दूध नहीं पीते हैं. सांपों को रखने वाले और उसका खेल दिखाने वाले संपेरे जरूर ये दावा करते हैं कि सांप दूध पीते हैं. लेकिन ऐसा बिल्कुल नहीं है. सांपों के लिए दूध जहर के समान होता है. अगर सांप को जबरन दूध पिला दिया जाए तो उसकी मौत भी हो सकती है.

छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में दिखा दुर्लभ प्रजाति का अहैतुल्ला लौंडकिया सांप, सबसे जहरीले स्नेक में होती है गिनती
क्या मोर सांप खाता है, क्या मोर मांसाहारी होता है?
धमतरी के सूर्यकांत हैं सांपों के साथी अबतक 3500 सांपों की बचा चुके हैं जान
Last Updated : Mar 12, 2024, 10:56 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details