Taj Mahotsav Bollywood Night आगरा :ताज महोत्सव की कल्चरल नाइट में सोमवार की देर रात तक शिल्पग्राम में सुरों की महफिल सजी रही. शिल्पग्राम के मुक्ताकाशीय मंच से बाॅलीवुड की मशहूर गायिका मधुश्री भट्टाचार्य ने एक के बाद एक प्रस्तुति दी. उन्होंने अपने गीत कभी नीम...कभी शहद शहद...से गीतों का सिलसिला शुरू किया. मुक्ताकाशी मंच के सामने दर्शक दीर्घा में मौजूद देशी और विदेशी पर्यटक मंत्रमुग्ध होकर सुनते रहे. ताज महोत्सव में तीसरे दिन सोमवार को खूब भीड़ उमड़ी.
ताज महोत्सव में सोमवार की बाॅलीवुड नाइट मशहूर सिंगर मधुश्री भट्टाचार्य के नाम रही. उन्होंने शिल्पग्राम के मुक्ताकाशी मंच से एक के बाद एक प्रस्तुति से समां बांध दिया. बाॅलीवुड सिंगर मधुश्री भट्टाचार्य ने अपनी मखमली आवाज में लंबी जुदाई चार दिनों का प्यार ओ रब्बा.... इन लम्हों के दामन में....ताल से ताल मिला...समेत अपने गाए अन्य सुपरहिट गीत सुनाए.
ताज महोत्सव के मुक्ताकाशीय मंच से लखनऊ से आई निधि श्रीवास्तव ने अवध की होली की प्रस्तुति दी. इससे शिल्पग्राम अवध की होली में रंग गया. उनके बाद प्रयागराज से आईं रिचा पांडे के समूह ने शिव वंदना की प्रस्तुति दी. इससे माहौल शिवमय हो गया. शिल्पग्राम के मुक्ताकाशी मंच से कलाकारों ने कथक, राम भजन और सूफी नृत्य को प्रस्तुति से समां बांध दिया.
ठहाकों से गूंजा सूरसदन :ताज महोत्सव के तहत सोमवार की शाम सूरसदन सभागार में हंसी के ठहाके गूंज उठा. अवसर था स्टैंड अप कॉमेडियन अमित टंडन की प्रस्तुति का. अमित टंडन ने जब हास्य की फुलझड़ियां चलाई तो श्रोता हंसते-हंसते लोटपोट हो गए. अमित टंडन ने परिवार के किस्से सुनाए. अपने जमाने में बच्चों के व्यवहार को नए जमाने के बच्चों के व्यवहार, घर में मेहमान आने पर बच्चों की प्रतिक्रिया और मासूमियत को व्यंग्य के माध्यम से श्रोताओं के बीच रखा. उन्होंने परिवार पर हास्य कथा भी सुनाई. सूरसदन में युवा हंसी के ठहाके लगाते रहे. सूर सदन सभागार खचाखच भर गया.
यह भी पढ़ें :अमित शाह मानहानि केस में राहुल गांधी को बड़ी राहत, मिली जमानत, अमेठी में भारत जोड़ो न्याय यात्रा से फिर जुड़े