छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

सोता रहा ड्राइवर और रोते रहे बच्चे, बालोद में लोगों की मुस्तैदी से बड़ा हादसा टला - people beat up drunk driver - PEOPLE BEAT UP DRUNK DRIVER

बालोद जिले में निजी विद्यालय के वाहन चालक की बड़ी लापरवाही सामने आई है. ड्राइवर पर आरोप है कि उसने स्कूली बच्चों को गाड़ी में बंद कर दिया और सो गया. इस दौरान वह शराब के नशे में था. आसपास के दुकानदारों ने जब दो स्कूली बच्चों के रोने की आवाज सुनी तो गाड़ी का दरवाजा खोलकर बच्चों को बाहर निकाला. ड्राइवर को नशे की हालत में पाकर लोगों ने आपा खो दिया और नशेड़ी ड्राइवर की पिटाई कर दी.

people beat up drunk driver in Balod
स्कूल वैन के ड्राइवर की पिटाई (ETV Bharat)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Sep 18, 2024, 10:05 PM IST

Updated : Sep 18, 2024, 10:26 PM IST

वाहन चालक की बड़ी लापरवाही सामने आई (ETV Bharat)

बालोद : जिले के झलमला तिराहे के पास निजी विद्यालय के वाहन चालक ने बच्चों की जान को जोखिम में डाल दिया. नशे में धुत ड्राइवर बच्चों को गाड़ी में बंद कर सो गया था, जिसकी लोगों ने पिटाई कर दी. अब मामला थाने जा पहुंचा है. बालोद कोतवाली थाने की पुलिस इसकी जांच कर रही है.

बच्चों को गाड़ी में बंद करने का आरोप : पूरा मामला बालोद से लगे झलमला तिराहे का है. यहां पर भीड़ ने निजी स्कूल के वाहन चालक की जमकर धुनाई कर दी. कार ड्राइवर पर आरोप है कि वह शराब के नशे में धुत था. उसने दो स्कूली बच्चों को गाड़ी में ही बंद कर दिया और सो गया. स्कूली बच्चों की रोने आवाज सुनकर पास के दुकानदारों ने गाड़ी में देखा तो ड्राइवर नशे में धुत सो रहा था. जिसके बाद लोगों ने बच्चों को खिड़की खोल बाहर निकाला. वहीं ड्राइवर की लापरवाही से नाराज भीड़ ने उसकी जमकर धुनाई कर दी.

दोपहर दो बजे स्कूल की होती है छुट्टी :परिजनों के मुताबिक, बच्चों का स्कूल सुबह 9:00 से दोपहर 2:00 बजे तक लगता है. जब स्कूल के बच्चे घर नहीं पहुंचे तो परिजनों ने स्कूल में फोन लगाया. जिसके बाद सूचना मिली की बच्चे कब का स्कूल से वैन में निकल गए हैं. इसके बाद ड्राइवर को फोन लगाया गया तो ड्राइवर का फोन बंद था. इसके बाद परिजन काफी परेशान हो गए. एक परिजन ने गाड़ी को झलमला में नहर किनारे खड़े देखा, जहां ड्राइवर सो रहा था और बच्चे रो रहे थे.

ड्राइवर के नशे में होने के आरोप : दोनों बच्चे एक निजी स्कूल के बताए जा रहे हैं. स्कूल वाहन के ड्राइवर का कहना है कि वह रात भर गाड़ी चलाया था. इसलिए उसे नींद आई और वह गाड़ी में ही सो गया. आसपास के लोगों का यह भी आरोप है कि वह नशे में था, जिस कारण वह बच्चों की जान की परवाह किए बिना ही सो गया.

"मामले की जानकारी मिली थी. ड्राइवर को थाने लाया गया है. स्कूल प्रबंधन को भी बुलाया गया है. आगे जांच पड़ताल कर कार्रवाई की जाएगी." - रविशंकर पांडे, टीआई, सिटी कोतवाली थाना बालोद

दो घंटे से गाड़ी में बंद थे बच्चे : दोपहर दो बजे स्कूल से छुट्टी होने के बाद बच्चे दो घंटे तक स्कूल वाहन में बंद थे. वहीं सूचना मिलते ही बालोद पुलिस मौके पर पहुंची और ड्राइवर को हिरासत में लिया. पुलिस ड्राइवर को अपने साथ थाने ले आई. पुलिस स्कूल प्रबंधन से भी बात कर रही है. इस केस में आगे की कार्रवाई जारी है.

राहुल गांधी पर विवादित बयान के मुद्दे ने पकड़ा तूल, धमतरी में कांग्रेसियों का बड़ा प्रदर्शन - Controversial statement on Rahul
जशपुर में बेकाबू पिकअप हादसे का शिकार, 25 लोग घायल, मची अफरा तफरी - Jashpur Road Accident
तम्बाकू मुक्त होंगे बस्तर के ग्राम पंचायत, जिला प्रशासन की नई पहल - TOBACCO FREE BASTAR CAMPAIGN
Last Updated : Sep 18, 2024, 10:26 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details