हरदोई: यूपी के हरदोई के पाली कस्बे में उस वक्त बवाल मच गया जब एक समुदाय विशेष के दो युवकों को लोगों ने पकड़कर जमकर पिटाई कर दी. भीड़ का इतने से भी मन नहीं भरा तो उनके आधे बाल और आधी मूंछे मुंडवा दी गई. युवकों के मुताबिक वे अपनी प्रेमिका से मिलने आए थे. स्थानीय लोगों ने उन्हें पकड़ लिया और जमकर उनकी पिटाई करने के बाद उनका आधा मुंडन करवा दिया. मौके पर पहुंची पुलिस ने युवकों को भीड़ के चंगुल से छुड़वा कर थाने ले गई. अब मामले की जांच करने में लगी हुई है.
पाली थाना इलाके में पकड़े गए दोनों युवक यकूतगंज इलाके के रहने वाले हैं. युवक ने बताया कि, पिछले एक महीने से उसका प्रेम प्रसंग गांव की युवती के साथ चल रहा है. वह प्रमिका से मिलने अपने एक दोस्त के साथ आया था. कस्बे के एक मंदिर के पास जब समुदाय विशेष का यह युवक अपनी प्रेमिका से और उसका दोस्त उसकी प्रेमिका की सहेली के साथ मिल रहे थे. तभी स्थानीय लोगों की नजर उनके ऊपर पड़ी तो उन्होंने उनसे पूछताछ की. लेकिन शक होने पर जब उनके आधार कार्ड की जांच की गई तो वह दूसरे समुदाय के निकले. फिर भड़की भीड़ ने दोनों युवकों की पिटाई करना शुरू कर दिया. और उन्हें बसअड्डे पर बंधक बना लिया.