उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

प्रेमिका से मिलने आए युवकों की जमकर पिटाई, आधे सिर के बाल और मूंछ काटकर बनाया बंधक, पुलिस ने बचाया - People Beat two youth in Hardoi - PEOPLE BEAT TWO YOUTH IN HARDOI

हरदोई में प्रेमिका से मिलने आए दूससे समुदाय के युवकों को लोगों ने पकड़कर जमकर पिटाई कर दी. फिर उनका आधा सिर गंजा कर दिया और मूंछ भी काट डाली, फिर बंधक बनाकर रखा, पुलिस ने मौके पर पहुंचकर भीड़ से छुड़ा कर उन युवकों की जान बचाई.

प्रेमी की जमकर पिटाई
प्रेमी की जमकर पिटाई (PHOTO credits ETV BHARAT)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jul 2, 2024, 3:27 PM IST

हरदोई: यूपी के हरदोई के पाली कस्बे में उस वक्त बवाल मच गया जब एक समुदाय विशेष के दो युवकों को लोगों ने पकड़कर जमकर पिटाई कर दी. भीड़ का इतने से भी मन नहीं भरा तो उनके आधे बाल और आधी मूंछे मुंडवा दी गई. युवकों के मुताबिक वे अपनी प्रेमिका से मिलने आए थे. स्थानीय लोगों ने उन्हें पकड़ लिया और जमकर उनकी पिटाई करने के बाद उनका आधा मुंडन करवा दिया. मौके पर पहुंची पुलिस ने युवकों को भीड़ के चंगुल से छुड़वा कर थाने ले गई. अब मामले की जांच करने में लगी हुई है.

पाली थाना इलाके में पकड़े गए दोनों युवक यकूतगंज इलाके के रहने वाले हैं. युवक ने बताया कि, पिछले एक महीने से उसका प्रेम प्रसंग गांव की युवती के साथ चल रहा है. वह प्रमिका से मिलने अपने एक दोस्त के साथ आया था. कस्बे के एक मंदिर के पास जब समुदाय विशेष का यह युवक अपनी प्रेमिका से और उसका दोस्त उसकी प्रेमिका की सहेली के साथ मिल रहे थे. तभी स्थानीय लोगों की नजर उनके ऊपर पड़ी तो उन्होंने उनसे पूछताछ की. लेकिन शक होने पर जब उनके आधार कार्ड की जांच की गई तो वह दूसरे समुदाय के निकले. फिर भड़की भीड़ ने दोनों युवकों की पिटाई करना शुरू कर दिया. और उन्हें बसअड्डे पर बंधक बना लिया.

युवकों की पिटाई से भी जब लोगों का मन नहीं भरा तो उन्होंने दोनों युवकों का आधा मुंडन कर डाला. भड़की भीड़ ने उन युवकों के आधे बाल और आधी मूंछे मुंडवा दी. घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों युवकों को बचा कर थाने ले गई. पुलिस अधीक्षक केशव चंद्र गोस्वामी का कहना है कि, मामले से संबंधित कुछ तस्वीरें पुलिस को मिली हैं. और पिटाई की घटना को अंजाम देने वाले लोगों का पता लगाया जा रहा है.

ये भी पढ़ें:आम पर पेशाब कर बेचने के आरोप में फल विक्रेता की जमकर पिटाई, मेरठ कचहरी परिसर में हंगामा

ABOUT THE AUTHOR

...view details