दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

सेवा नगर मार्केट में सीवर का गंदा पानी जमा होने से लोग परेशान, विधायक मदनलाल ने जल्द समाधान का दिया भरोसा - sewer water in Sewa Nagar Market - SEWER WATER IN SEWA NAGAR MARKET

sewer water in Sewa Nagar Market: दिल्ली के सेव नगर मार्केट में सीवर का गंदा बदबूदार पानी जमा होने से लोग परेशान हैं. बीते कई दिनों से सीवर का गंदा पानी जमा होने से लोगों को काफी दिक्कत हो रही है. समस्या से निदान के लिए स्थानीय विधायक मदनलाल मौके पर पहुंचे और शाम तक लोगों की समस्या दूर करने का आश्वासन दिया.

सेवा नगर मार्केट में सीवर का गंदा पानी जमा होने से लोग परेशान
सेवा नगर मार्केट में सीवर का गंदा पानी जमा होने से लोग परेशान (ETV BHARAT REPORTER)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jul 9, 2024, 2:33 PM IST

नई दिल्ली:राजधानी दिल्ली में कहीं जल भराव की वजह से तो कहीं सीवर से निकले गंदे पानी की वजह से लोग परेशान है .ऐसी ही परेशानी का सामना इन दिनों कस्तूरबा नगर विधानसभा क्षेत्र सेवा नगर इलाके के लोग कर रहे हैं .सेवा नगर मार्केट रोड पर सीवर का गंदा बदबूदार पानी जमा होने से स्थानीय लोग इन दिनो नारकीय जीवन जीने को मजबूर है .सीवर का गंदा बदबूदार पानी जमा होने के चलते आसपास में कई दुकानदारों ने अपनी दुकान बंद कर दी है क्योंकि गंदा पानी जमा होने से ग्राहकों का आना बंद हो गया है.

कॉलोनी वासियों का कहना है कि यह समस्या बीते कई दिनों से बनी हुई है .इस सड़क से निकलना भी लोगों के लिए काफी मुश्किल हो गया है इस सीवर की समस्या के चलते हमने तमाम अधिकारी नेताओं से अपील की है कि इसको जल्द से जल्द ठीक करा दिया जाए ताकि हम अपना जीवन यापन सही ढंग से दोबारा कर सके .ये भी पढ़ें : किराड़ी में जलजमाव की समस्या को दूर करने को दिल्ली सरकार बनाएगी 4.5 किमी लंबा ड्रेनआपको बता दे दी की जब मीडिया की टीम सेवा नगर मार्केट रोड पर खबर करने पहुंची तो कॉलोनी वासियों के साथ स्थानीय विधायक और निगम पार्षद भी समस्या से निदान के लिए मौके पर उपस्थित दिखे. स्थानीय विधायक मदनलाल ने कहा 28 जून से पहले यहां सीवर की कोई समस्या नहीं थी .28 जून को जब तेज बारिश हुई तो सीवर की मेन लाइन बैठ गई. क्योंकि सेवा नगर में पिछले कई महीनो से कंस्ट्रक्शन का कार्य किया जा रहा है. अभी हमने सुपर सेकर मशीन मंगाई है जो इस पूरे जाम सीवर को खोल देगी और संभावना है कि शाम तक लोगों को इस समस्या से निजात मिल जाएगी. ये भी पढ़ें :आदर्श नगर इलाके में नाले पर बने अतिक्रमण को हटाने के दौरान दिखा भारी आक्रोश, भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती

ABOUT THE AUTHOR

...view details