उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हरिद्वार में जाम के झाम से लोग परेशान, रेंगते दिखाई दिए वाहन - Traffic jam in Haridwar

Traffic jam in Haridwar हरिद्वार में लोग जाम से झाम से परेशान है. शहर के तमाम मार्गों पर वाहन रेंगते हुए दिखाई दे रहे हैं. गंगा दशहरा और वीकेंड पड़ने से हरिद्वार में काफी भीड़ बढ़ गई है. वहीं पुलिस-प्रशासन यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने की बात कह रहा है.

Traffic jam in Haridwar
हरिद्वार में ट्रैफिक जाम से लोग परेशान (फोटो-ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jun 16, 2024, 10:43 AM IST

हरिद्वार:धर्मनगरी हरिद्वार में गंगा दशहरा और वीकेंड पड़ने से सड़कों पर जाम की समस्या से लोग परेशान है. तमाम मुख्य मार्गों पर कई देर जाम लग रहा है, जिससे लोगों को दो-चार होना पड़ रहा है. हाईवे हो या शहर की सड़कें, सभी जगह जाम लगा हुआ है. जिसे पुलिस प्रशासन सामान्य करने में जुटा हुआ है.

गौर हो कि गंगा दशहरा पर्व पर हरिद्वार में गंगा स्नान करने वाले श्रद्धालु की भीड़ उमड़ रही है. वहीं वीकेंड पड़ने से भी लोग हरिद्वार का रुख कर रहे हैं. जिस कारण हरिद्वार के मुख्य मार्गों पर कई देर जाम लग रहा है. हाईवे पर गाड़ियां रेंगती दिखाई दे रही है. हालांकि पुलिस प्रशासन तीन दिन के वीकेंड को लेकर अलग से ट्रैफिक जोन में बांटने की बात कर रहा है. लेकिन इससे यात्रियों को कोई लाभ होता दिखाई नहीं दे रहा है और लोगों को जाम से जूझना पड़ रहा है.

एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार सिंह का कहना है कि इस बार 3 दिन का लगातार वीकेंड है, इससे जो यात्री और श्रद्धालु आ रहे हैं, इनकी संख्या में बहुत ज्यादा वृद्धि हुई है. ट्रैफिक में किसी तरह की प्रॉब्लम न हो और लोग अपने गंतव्य तक आसानी से जा सकें, इसके लिए पुलिसकर्मी जुटे हुए हैं. साथ ही पार्किंग स्थल को व्यवस्थित किया गया है, ताकि लोगों अपनी गाड़ियों को पार्क कर सकें. कहा कि सभी चीजों को ध्यान में रखते हुए ट्रैफिक जोनों को बांटा गया है और जो भी लोग आ रहे हैं उनको दिक्कतों का सामना न करना पड़े इसका विशेष ध्यान रखा गया है.

पढ़ें-नैनीताल में ट्रैफिक व्यवस्था संभालेंगे शिक्षक, जाम वाले स्थानों पर प्रशासन ने लगाई ड्यूटी

ABOUT THE AUTHOR

...view details