उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

सावधान! बागेश्वर में इस इलाके में बेखौफ घूम रहा गुलदार, खुद रखें अपना ध्यान - Leopard terror in Bageshwar

Bageshwar Leopard Terror बागेश्वर ज्वालादेवी वार्ड में गुलदार की चहलकदमी से लोग दहशत में हैं. लोगों का कहना है कि वो कई बार देर रात तक आते-जाते हैं. ऐसे में गुलदार दिखाई देने से उनका घर से निकलना दूभर हो गया है.

Bageshwar Leopard Terror
बागेश्वर ज्वालादेवी वार्ड में गुलदार की धमक (Photo-Etv Bharat)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Aug 3, 2024, 7:09 AM IST

Updated : Aug 3, 2024, 10:03 AM IST

बागेश्वर में गुलदार की धमक (Video-ETV Bharat)

बागेश्वर: जिले में गुलदार की धमक कम होने का नाम नहीं ले रही है. गुलदार कई क्षेत्रों में देखे जाने के बाद लोगों में भय का माहौल हैं. वहीं बागेश्वर के ज्वालादेवी वार्ड में एक व्यापारी के घर के बाहर गुलदार की चहलकदमी सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है. क्षेत्र में गुलदार की धमक से लोग खौफजदा हैं और वन विभाग से गुलदार के आतंक से निजात दिलाने की मांग की. वहीं क्षेत्र में वन विभाग की टीम ने गश्त तेज कर दी है.

बता दें कि बागेश्वर में लगातार गुलदार का आतंक बना हुआ है. क्षेत्र में गुलदार दिन में भी दिखने लगे हैं. जिससे लोगों में दहशत बनी हुई हैं. वहीं रात होते ही गुलदार जगह जगह दिखने लगा है. वहीं मजियाखेत में व्यापारी सुरेश चंद्र तिवारी के घर के बाहर घूमता हुआ गुलदार सीसीटीवी में कैद हो गया. कुछ मिनट तक गुलदार बरामदे में इधर से उधर टहलता रहा. घर के भीतर बैठे लोग गुलदार की चहलकदमी को देखते रहे.

आबादी के बीच गुलदार के घुसने से आसपास के लोगों में डर का माहौल है. क्षेत्रवासियों का कहना है कि नगर क्षेत्र में देर रात तक लोग आवाजाही करते रहते हैं. ऐसे में गुलदार दिखने से लोगों के लिए खतरा बना हुआ है. इधर वन विभाग के वन क्षेत्राधिकार श्याम सिंह करायत ने लोगों से शाम होने के बाद बच्चों को बाहर नहीं भेजने की अपील की है. उन्होंने मकान के आसपास उगी झाड़ियां भी साफ करने को कहा है. उन्होंने कहा कि वन विभाग की टीम संबंधित क्षेत्र में गश्त करते हुए लोगों को जागरूक करेगी.

पढ़ें-श्रीनगर में 7 साल की सिया को आंगन से उठा ले जाने वाला गुलदार पिंजरे में कैद, बच्ची हायर सेंटर रेफर

Last Updated : Aug 3, 2024, 10:03 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details