पलामू: छोटे-छोटे विवाद में लोग खौफनाक कदम उठा रहे हैं. लोग अपनों का ही खून बहा रहे हैं. हाल के दिनों में पलामू के इलाके में कई हत्याएं हुईं हैं. इन हत्याओं के पीछे कई ऐसे विवाद हैं जो बेहद ही मामूली थी. जनवरी से मई तक पलामू में 35 हत्या हुई है. जिनमें 20 हत्या छोटे कारणों से हुई है. जबकि कई हत्या जमीन के छोटे विवाद में हुई है. 70 प्रतिशत से अधिक हत्या वैसे परिवारों में हुई जो आर्थिक रूप से मजबूत नहीं हैं और उनकी आमदनी 20 हजार रुपए से भी कम है.
- मेदिनीनगर टाउन थाना क्षेत्र में 30 जून को सागर डोम नामक युवक की हत्या उसके दोस्तों ने की थी. सागर डोम ने अपने दोस्त गोलू को जिम में बॉडी को लेकर ताना मारा था. इसके बाद उसके दोस्त गोलू और नीरज ने मिलकर सागर को चाकुओं से गोद कर हत्या कर दी थी.
- 12 जुलाई को मेदिनीनगर टाउन थाना क्षेत्र में विकास भुईयां की अपने पड़ोसी के साथ शराब के नशे में बहस हुई थी. जिसके बाद पड़ोसियों ने उसकी हत्या कर दी.
- पलामू के नौडीहा बाजार थाना क्षेत्र के डगरा में घर बनाने के विवाद में एक बेटे ने अपने पिता को गोली मार दी थी. इस घटना में बेटे की मौके पर ही मौत हो गई थी. घर बनाने में मामले में पिता बड़े भाई का पक्ष ले रहे थे.
पैसे की कमी एवं तनाव के कारण लोग उठा रहे आपराधिक कारण
छोटे-छोटे विवाद में खौफनाक कदम उठाने वाले लोग आर्थिक रूप से मजबूत नहीं हैं. उनके पास आमदनी के बेहद की कम साधन थे. मनोचिकित्सक सरोज कुमार ने बताया कि सिर्फ आर्थिक कारण ही नहीं और बातें दिमाग में चलती रहती है. उस दौरान यह बात मायने रखती है कि व्यक्ति को बात से कितनी तकलीफ हुई है. स्थिति ने अपराध के तरफ मोड़ दिया.
छोटे विवाद को भी पुलिस के साथ साझा करने का आग्रह