उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तरकाशी में रोड पर अचानक आया पानी का सैलाब, नजारा देख लोगों के उड़े होश - Uttarkashi Heavy Rain - UTTARKASHI HEAVY RAIN

Maina Nala Water Level, Uttarkashi Debris on Gangotri Highway उत्तरकाशी के ज्ञानसू क्षेत्र में उस वक्त स्थानीय लोग दहशत में आ गए. जब अचानक मैणा गाड़ में मलबे के साथ मटमैला पानी बहने लगा. यह नजारा कई सालों बाद देखने को मिला. जिससे लोग घबरा गए. गाड़ का मलबा गंगोत्री हाईवे तक फैल गया.

Maina Nala Water Level in Uttarkashi
अचानक उफान पर आया मैणा गाड़ (फोटो सोर्स- ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jul 11, 2024, 9:09 PM IST

उत्तरकाशी:ज्ञानसू क्षेत्र में बारिश के चलते अचानक बरसाती मैणा गाड़ में मलबे के साथ मटमैला पानी बहने लगा. जिससे स्थानीय लोग खौफ में आ गए. तेज पानी के साथ मलबा बहने के कारण गंगोत्री हाईवे पर भी मलबा आ गया. जिसके चलते वाहन चालकों को आवाजाही में भारी परेशानी का सामना करना पड़ा. जिसके कुछ देर बाद बीआरओ की मशीन ने गंगोत्री हाईवे पर आए मलबे को हटा दिया.

बता दें कि बीते एक दो दिन से उत्तरकाशी जिले में बारिश नहीं हो रही थी, लेकिन गुरुवार को दोपहर बाद अचानक तेज बारिश हुई. बारिश के चलते लोगों को गर्मी से तो राहत मिली, लेकिन मुसीबतों का सामना भी करना पड़ा. ज्ञानसू स्थित बरसाती मैणा गाड़ नाले के आसपास घनी आबादी बसी हुई है. कई सालों से इस गाड़ में पानी न आने के चलते लोग अब इसका इस्तेमाल सड़क के रूप में करने लगे हैं.

मैणा गाड़ में मलबा (फोटो सोर्स- ईटीवी भारत)

गुरुवार को हुए तेज बारिश से अचानक नाले में तेज पानी के साथ मलबा बहने लगा. जिसे देख लोगों के होश उड़ गए. उन्हें अनहोनी की चिंता सताने लगी. हालांकि, नाले के दोनों ओर सुरक्षा दीवार होने के कारण पानी और मलबा घरों में घुसने से बच गया, लेकिन नाले में खड़े 5-6 वाहनों में मलबा घुस गया.

वहीं, नाले की कहीं से निकासी न होने के कारण तेज पानी के साथ पूरा मलबा गंगोत्री हाईवे पर फैल गया. इस कारण हाईवे पर वाहनों की आवाजाही में परेशानी का सामना करना पड़ा. स्थानीय निवासी मुकुल नौटियाल ने बताया कि अगर कुछ देर बारिश और तेज होती तो नाले के आसपास के क्षेत्र समेत गंगोत्री हाईवे को भी भारी नुकसान हो सकता था. उन्होंने बताया कि नाले का पानी इतना तेज बढ़ा की आसपास के लोग घबरा गए.

"बारिश के चलते कुछ देर तक मैणा गाड़ में पानी बढ़ा रहा. हालांकि, इससे कोई नुकसान नहीं हुआ. पानी बढ़ने से कुछ मलबा गंगोत्री हाईवे पर आ गिरा, लेकिन बीआरओ की मशीन ने मलबा हटा दिया है."-देवेंद्र पटवाल, आपदा प्रबंधन अधिकारी, उत्तरकाशी

ये भी पढ़ें-

ABOUT THE AUTHOR

...view details