उत्तरकाशी:ज्ञानसू क्षेत्र में बारिश के चलते अचानक बरसाती मैणा गाड़ में मलबे के साथ मटमैला पानी बहने लगा. जिससे स्थानीय लोग खौफ में आ गए. तेज पानी के साथ मलबा बहने के कारण गंगोत्री हाईवे पर भी मलबा आ गया. जिसके चलते वाहन चालकों को आवाजाही में भारी परेशानी का सामना करना पड़ा. जिसके कुछ देर बाद बीआरओ की मशीन ने गंगोत्री हाईवे पर आए मलबे को हटा दिया.
बता दें कि बीते एक दो दिन से उत्तरकाशी जिले में बारिश नहीं हो रही थी, लेकिन गुरुवार को दोपहर बाद अचानक तेज बारिश हुई. बारिश के चलते लोगों को गर्मी से तो राहत मिली, लेकिन मुसीबतों का सामना भी करना पड़ा. ज्ञानसू स्थित बरसाती मैणा गाड़ नाले के आसपास घनी आबादी बसी हुई है. कई सालों से इस गाड़ में पानी न आने के चलते लोग अब इसका इस्तेमाल सड़क के रूप में करने लगे हैं.
गुरुवार को हुए तेज बारिश से अचानक नाले में तेज पानी के साथ मलबा बहने लगा. जिसे देख लोगों के होश उड़ गए. उन्हें अनहोनी की चिंता सताने लगी. हालांकि, नाले के दोनों ओर सुरक्षा दीवार होने के कारण पानी और मलबा घरों में घुसने से बच गया, लेकिन नाले में खड़े 5-6 वाहनों में मलबा घुस गया.