करनाल के कुंजपुरा में तेंदुआ दिखने से लोगों में दहशत, सो नहीं पा रहे ग्रामीण, गांव से गायब हैं कई जानवर - Leopard in Kunjpura Karnal
Leopard in Kunjpura Karnal: हरियाणा के करनाल जिले के कुंजपुरा गांव में तेंदुआ दिखने से लोगों में हड़कंप मच गया है. दहशत के चलते ग्रामीण सो नहीं पा रहे हैं. गांव वालों का कहना है कि पिछले दो-तीन दिन से उनके कई जानवर गायब हो रहे हैं.
पुलिस के साथ सर्च अभियान करते ग्रामीण (बाएं), तेंदुए के पैर का निशान (दाएं) (Photo- ETV Bharat)
करनाल:सीएम सिटी करनाल के गांव कुंजपुरा में तेंदुआ दिखने से दहशत फैल गई है. तेंदुए के खौफ के चलते स्थिति ऐसी हो गई है कि गांव के लोग अब सोने से भी डर रहे हैं और लाठी डंडे हाथ में लेकर सर्च अभियान चला रहे हैं. ग्रामीणों का कहना है कि पिछले कुछ दिनों से गांव से कई पशु भी गायब हो चुके हैं. जिसके चलते अब गांव वाले तेंदुए से डरे हुए हैं. तेंदुआ को पकड़ने के लिए ग्रामीण पुलिस के साथ सर्च अभियान चला रहे हैं.
सरकारी स्कूल के पास युवाओं ने देखा तेंदुआ
कुंजपुरा गांव के निवासी नरेंद्र कुमार ने बताया कि गुरुवार शाम के समय गांव के सरकारी स्कूल के बाहर कुछ युवक बैठे हुए थे. तभी उन्होंने गांव के सरकारी स्कूल की दीवार पर तेंदुआ बैठा हुआ देखा. तेंदुए को देखकर वहां से युवक भाग निकले. युवाओं ने इसकी सूचना ग्रामीणों को दी. जिसके बाद ग्रामीण कल रात से ही हाथ में लाठी डंडे लेकर तेंदुआ को ढूंढ रहे हैं.
गांव से गायब हो चुके हैं कई जानवर
ग्रामीण नरेंद्र ने बताया कि उसके गाय के करीब 1 महीने की बछड़ी भी दो दिन से गायब है. वहीं उसके ताऊ का पालतू कुत्ता भी दो दिन से लापता है. गांव में एक दूसरे व्यक्ति के दो पालतू कुत्ते पिछले दो-तीन दिनों से गायब हैं. जिसके चलते गांव वालों को पूरा अंदेशा है कि वो तेंदुआ ही था. स्कूल के आसपास गीली जमीन पर तेंदुए के पंजे के निशान भी जमीन पर देखे गए हैं.
पुलिस-ग्रामीण चला रहे सर्च अभियान
तेंदुआ देखे जाने के बाद पुलिस को भी इसकी जानकारी दी गई. पुलिस मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों के साथ मिलकर सर्च अभियान चला रही है. तेंदुआ की खबर वन विभाग को भी दे दी गई है. फिलहाल वन विभाग की टीम मौके पर नहीं पहुंची है. ग्रामीणों का कहना है कि जहां पर तेंदुआ देखा गया है वहां कई एकड़ में जंगल है. उस जंगल में ही वो छुपा होगा.
ग्रामीणों के मुताबिक एक महीना पहले भी करनाल के उचाना गांव के सरकारी स्कूल में एक तेंदुआ देखा गया था. जिसका वीडियो सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गया था. उसको ढूंढने के लिए भी ग्रामीणों ने वन विभाग के कर्मचारियों के साथ काफी प्रयास किया था लेकिन उसका कोई भी सुराग नहीं लगा था. एक बार फिर से करनाल के कुंजपुरा गांव में तेंदुआ देखे जाने से ग्रामीण दहशत में आ गये हैं. हलांकि अभी ये साफ नहीं हो पाया कि देखा गया जानवर तेंदुआ है या नहीं.