उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

महिलाओं ने रेशम से बनाए शानदार उत्पाद, देखकर आप भी कह उठेंगे वाह - SILK PRODUCTS IN HALDWANI

उत्तराखंड रेशम विभाग महिलाओं को आत्मनिर्भर बना रहा है. जिससे लोगों को घर बैठे रोजगार मिल सके.

Women making products from silk
महिलाएं रेशम से बना रही उत्पाद (Photo-ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Feb 9, 2025, 8:55 AM IST

हल्द्वानी: उत्तराखंड रेशम विभाग रेशम उत्पादन के क्षेत्र में किसानों को आत्मनिर्भर बनाने के साथ-साथ अब महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की ओर लगातार कदम बढ़ा रहा है. रेशम विभाग पहली बार महिलाओं को प्रशिक्षण देकर रेशम से बने उत्पाद तैयार करा रहा है. वहीं महिलाओं द्वारा बनाए गए उत्पादों को लोगों द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है.

उपनिदेशक कुमाऊं मंडल हेमचंद्र ने बताया कि महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए विभाग द्वारा महिलाओं को प्रशिक्षण दिया जा रहा है. जिसके तहत महिलाएं रेशम की कोये से देवी देवताओं की आकृतियां के अलावा, सजावटी सामान, रेशम से बने महिलाओं के आभूषण, पहाड़ की कला, संस्कृति की आकृतियां तैयार कर रही हैं. जो अपने आप में अनोखा है, जिसकी बाजारों में खासी डिमांड है. महिला सहायता समूह के माध्यम से रेशम से बने उत्पादन तैयार कर रही हैं.

रेशम उत्पादन से महिलाओं बन रही आत्मनिर्भर (Video-ETV Bharat)

जिससे महिलाएं आर्थिक रूप से सशक्त हो रही है. महिलाएं अपने उत्पादन को खुले बाजार में बेचकर अच्छी आमदनी भी कर रही हैं. कच्चा माल रेशम विभाग के सहयोग से महिलाओं को उपलब्ध कराया जा रहा है. रेशम उपनिदेशक हेमचंद्र ने बताया कि ब्रांड को रेशम विभाग अपना ट्रेडमार्क भी दे रहा है. विभाग का उद्देश्य है कि समूह को वृहद उद्यम के रूप में स्थापित करना है. उन्होंने बताया कि उत्तराखंड ही एक ऐसा राज्य है, जिसमें सभी प्रकार के रेशम कीट का उत्पादन होता है. सभी जिलों में रेशम कीट उत्पादन का कार्य हो रहा है.

अभी तक रेशम से राज्य में धागाकरण कर वस्त्र उत्पादन का कार्य तो किया जा रहा था. लेकिन अब पहली बार समूह के माध्यम से महिलाओं को जोड़कर उत्पादन तैयार करवा कर उनको आत्मनिर्भर बनाया जा रहा है. रेशम विभाग कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में उत्पादन क्षेत्र से जुड़ी बेहतर कार्य करने वाली महिलाओं को विभाग द्वारा सम्मानित भी किया गया. उपनिदेशक राशन विभाग ने बताया कि उत्तराखंड की महिलाएं अगर रेशम उत्पादन के क्षेत्र में काम करना चाहती है तो विभाग के नजदीकी कार्यालय में संपर्क कर योजनाओं का लाभ ले सकती हैं.
पढ़ें-उत्तराखंड की हस्तकला को जीवंत रखने का प्रयास, बच्चों को सीखाए जा रहे गुर

ABOUT THE AUTHOR

...view details