पलामूः लोकसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत को बढ़ाने के लिए चुनाव आयोग और प्रशासनिक तंत्र ने पूरी ताकत लगा दी है. मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए कई स्तर पर पहल की जा रही है. पलामू लोकसभा क्षेत्र में 22,23,222 मतदाता हैं. जिसमें 50 प्रतिशत के करीब महिला मतदाता हैं. महिला वोटरों को जागरूक करने के लिए ग्रामसभा का आयोजन किया जा रहा है. महिला ग्रामसभा के माध्यम से वोटरों को जागरूक किया जा रहा है.
दरअसल झारखंड लाइवलीहुड प्रमोशन सोसाइटी महिला ग्राम सभा का नेतृत्व कर रही है. पलामू में 16000 महिला स्वयं सहायता समूह है, जिनसे करीब ढाई लाख महिलाएं जुड़ी हुई हैं. वहीं 2695 आंगनबाड़ी केंद्र हैं और 3000 के करीब सहिया हैं. यह सभी एक साथ मतदाताओं को जागरूक करने के लिए अभियान चला रहे हैं.
अतिनक्सल प्रभावित इलाके में पहली बार वोटिंग को लेकर आयोजित हुई ग्रामसभा
अतिनक्सल प्रभावित इलाके में भी वोटिंग को लेकर महिलाएं ग्राम सभा कर रही हैं. अब तक कुल 212 ग्रामसभा की जा चुकी है. जिन इलाकों में वोट बहिष्कार होता था, उन इलाकों में महिलाएं वोट देने के लिए आपस में बैठक कर रही हैं. पलामू के अति नक्सल प्रभावित इलाका मनातू थाना क्षेत्र के चक में ग्राम सभा का आयोजन किया गया था. ग्राम सभा की अध्यक्षता मृदुला देवी ने किया. जबकि रूपा देवी ने महिलाओं को वोटिंग के महत्व के बारे में बताया. मंजू देवी ने लोगों को जागरूक किया. चक के अलावा पलामू के कई ऐसे नक्सल प्रभावित इलाके हैं जहां ग्रामसभा आयोजित हुई थी. जेएसएलपीएस के बीपीएम कुमारी नम्रता ने बताया कि ग्रामसभा के माध्यम से महिलाओं को जागरूक किया जा रहा है ताकि अधिक से अधिक वोटिंग का प्रतिशत बढ़े.
लोभ लालच या दबाव में नही आने की अपील, घर से बाहर निकल कर वोटिंग की अपील