कोडरमा:बरही से कोडरमा फोरलेन निर्माण के सर्विस रोड में भारी अनियमितता बरती जा रही है. सर्विस रोड के निर्माण में इस्तेमाल हो रहे घटिया मेटेरियल को लेकर सुभाष चौक के नजदीक स्थानीय लोगों ने निर्माण कार्य को रुकवा दिया है. स्थानीय लोगों का कहना है कि सड़क निर्माण में घटिया सामग्री का इस्तेमाल हो रहा है. कार्यस्थल पर इंजीनियर कभी नहीं आते हैं.
लोगों का कहना है कि सड़क निर्माण में मेटल और डस्ट दोनों को मिलाकर इस्तेमाल करना है, लेकिन निर्माण एजेंसी सड़क निर्माण में सिर्फ मिट्टी का इस्तेमाल कर रही है. इसी तरह निर्माण एजेंसी ने सर्विस रोड के किनारे नाली निर्माण में भी गड़बड़ी की है. स्थानीय लोगों ने बताया कि निर्माण एजेंसी ने बिजली पोल हटाए बिना ही नाले का निर्माण कर दिया और अब सड़क का निर्माण कर रही है. ऐसे में बिजली पोल पर लगा ट्रांसफॉर्मर सर्विस रोड पर आ जाएगा.