पटना:बिहार के काराकट सीट पर सियासी सरगर्मी बढ़ गई है. भोजपुरी स्टार पवन सिंह ने लोकसभा चुनाव की उम्मीदवारी को लेकर बड़ा ऐलान किया है. पवन सिंह ने कहा है कि वो बिहार के काराकाट से लोकसभा का चुनाव लड़ेंगे. ऐसे में अब तय माना जा रहा है कि पवन सिंह निर्दलीय चुनाव लड़ सकते हैं और काराकाट सीट पर एनडीए उम्मीदवार उपेन्द्र कुशवाहा को टक्कर देंगे.
बिहार के काराकाट से चुनाव लड़ेंगे पवन सिंह :भोजपुरी पावर स्टार पवन सिंह ने अपने एक्स अकाउंट पर इस बात की घोषणा करते हुए लिखा कि, "माता गुरुतरा भूमेरू" अर्थात माता इस भूमि से कहीं अधिक भारी होती हैं और मैंने अपनी मां से वादा किया था कि मैं इस बार चुनाव लड़ूंगा. मैंने निश्चय किया है कि मैं 2024 का लोकसभा चुनाव काराकाट, बिहार से लड़ूंगा, जय माता दी."
काराकाट में पवन सिंह का इन दिग्गजों से मुकाबला :हालांकि पवन सिंह किस पार्टी से चुनाव लड़ेंगे उन्होंने नहीं बताया. लेकिन माना जा रहा है कि वो निर्दलीय मैदान में उतर सकते हैं. काराकाट के चुनावी संग्राम में उनका मुकाबला राष्ट्रीय लोक मोर्चा के अध्यक्ष व एनडीए उम्मीदवार उपेन्द्र कुशवाहा से होगा. जबकि महागठबंधन से भाकपा माले के प्रत्याशी राजाराम मैदान में होंगे.
आसनसोल से क्यों नहीं लड़े पवन सिंह? : इससे पहले बीजेपी ने भोजपुरी सिंगर पवन सिंह को पश्चिम बंगाल के आसनसोल से प्रत्याशी बनाया था, लेकिन उन्होंने इस सीट से चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया था. इनकार की वजह पवन सिंह का एक पुराना गाना था. आरोप लगाया गया कि उस गाने में कथित तौर पर पश्चिम बंगाल की महिलाओं के लिए आपत्तिजनक शब्दों का प्रयोग किया गया.
काराकाट लोकसभा सीट का समीकरण : काराकाट लोकसभा क्षेत्र में कुशवाहा, भूमिहार, वैश्य, राजपूत, दलित, महादलित, कुर्मी, यादव और राजपूत मतदाता प्रमुख हैं. यहां यादव वोटरों की संख्या करीब तीन लाख के करीब है. सवर्ण मतदाता निर्णायक भूमिका में रहते हैं. राजपूत और वैश्य की आबादी 2-2 लाख के करीब हैं. कुशवाहा और कुर्मी मतदाताओं की संख्या करीब 2.5 लाख हैं. इस सीट पर बीजेपी ने कभी उम्मीदवार खड़े नहीं किए. यह सीट बीजेपी के सहयोगी के खाते में गई.