ऋषिकेश: महाशिवरात्रि के मौके पर नीलकंठ में लगने वाले मेले की सुरक्षा व्यवस्था की कमान पुलिस ने संभाल ली है. पुलिस ने पूरे मेला क्षेत्र को 2 जोन और 7 सेक्टर में बांटा है. सभी जोन और सेक्टर की जिम्मेदारी संबंधित अधिकारियों को दे दी गई है. किसी भी प्रकार के लापरवाही नहीं करने के निर्देश एसएसपी श्वेता चौबे ने अधीनस्थ पुलिस अधिकारियों और कर्मियों को दिए हैं.
बता दें कि महाशिवरात्रि 2024 को लेकर नीलकंठ महादेव मंदिर में शिव भक्तों की भीड़ उमड़नी शुरू हो गई है. भीड़ को देखते हुए पौड़ी पुलिस भी एक्शन में नजर आ रही है. आज एसएसपी श्वेता चौबे ने नीलकंठ मंदिर और पूरे मेला क्षेत्र का निरीक्षण किया. इस दौरान एसएसपी चौबे ने मेला क्षेत्र में तैनात होने वाले पुलिसकर्मियों पीएसी और एसडीआरएफ की टीम को ब्रीफ किया.