उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

मामूली सी बात कर दिया घर बर्बाद! शादीशुदा बेटे ने चाकू से गोदा मां का सीना, हाथ की उंगली भी काटी - son brutally murder his mother

Kotdwar crime news, uttarakhand news उत्तराखंड के पौड़ी जिले से सनसनीखेज खबर सामने आई है. यहां शादीशुदा बेटे ने अपनी मां की जान ले ली. मां की हत्या के बाद से ही बेटा फरार है. बेटे ने मां के हाथ की उंगली भी काट दी थी.

kotdwar
शादीशुदा बेटे ने मां की हत्या की. (ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jul 19, 2024, 3:19 PM IST

कोटद्वार: पौड़ी जिले के कोटद्वार में मामूली सी बात पर युवक ने धारदार हथियार से अपनी मां पर जानलेवा हमला कर दिया. जिसे मां की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि युवक ने चाकू से मां के ऊपर एक के बाद एक कई वार किए थे. मां पर चाकूओं से वार करने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया, जिसकी पुलिस तलाश में जुटी हुई है.

ये पूरा मामला कोटद्वार कोतवाली क्षेत्र के आम पड़ाव इलाका का है. आम पड़ाव में 45 साल की थाईरा वेगम अपने परिवार के साथ रहती है. बताया जा रहा है कि शुक्रवार 19 जुलाई को मां थाईरा वेगम और बेटे असरफ के बीच किसी बात को लेकर को कहासुनी हो गई थी. तभी बेटे ने अपना आपा हो दिया और उसके सिर पर खून सवार हो गया. बेटे ने घर में ही पड़े चाकू से मां पर एक बाद एक कई वार किए.

बताया जा रहा है कि आरोपी बेटे ने अपनी मां के हाथ की एक उंगली भी काट दी थी. चाकूओं के इतने वार होने के बाद मां बेहोश होकर गिर गई थी, जिसे परिजन तत्काल राजकीय बेस हॉस्पिटल कोटद्वार लेकर गए, जहां डॉक्टरों ने महिला को मृत घोषित कर दिया.

कोटद्वार राजकीय बेस अस्पताल के मुख्य चिकित्साधिकारी ने विजयेश भारद्वाज ने बताया कि महिला थाईरा बेगम की एक उंगली भी कटी हुई है. वहीं शरीर के ऊपरी हिस्से पर धारदार हथियार से की घाव बने हुए हैं. इसके अलावा शरीर के पिछले हिस्से रीढ़ की हड्डी पर भी बड़ा घाव बना हुआ है. महिला की मृत्यु हो गई है.

डॉक्टरों ने शव को मोर्चरी में रखवा दिया है. कोटद्वार बेस अस्पताल प्रशासन ने कोटद्वार कोतवाली पुलिस को सूचना दे है. मृतका का जल्द पोस्टमॉर्टम किया जायेगा. कोटद्वार कोतवाली की बाजार पुलिस चौकी में हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है. कोटद्वार कोतवाली प्रभारी मणिभूषण श्रीवास्तव ने बताया कि आरोपी युवक असरफ फरार हो गया है. पुलिस टीम का गठन कर लिया आरोपी युवक की तलाश में दबिश दी जाएगी.

पढ़ें---

ABOUT THE AUTHOR

...view details