झालावाड़ : जिले में कार्यरत समस्त पटवारियों ने सोमवार को राजस्थान पटवार संघ के बैनर तले जिला मुख्यालय पर रैली निकालकर प्रदर्शन किया. इसके बाद पटवारियों के प्रतिनिधिमंडल ने मिनी सचिवालय पहुंचकर प्रमुख शासन सचिव, राजस्व विभाग के नाम 10 सूत्रीय मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा.
पटवार संघ के उपाध्यक्ष राजेंद्र कुमार ने बताया कि लंबे समय से पटवारियों की 10 सूत्रीय मांगों को लेकर आंदोलन चल रहा है. राजस्थान पटवार संघ के नेतृत्व में 13 जनवरी से प्रदेशभर के पटवारी कार्य बहिष्कार कर हड़ताल पर हैं, लेकिन राज्य सरकार ने अब तक उनकी मांगों पर ध्यान नहीं दिया. इस कारण संघ के निर्देश पर आज प्रदेशभर के सभी जिला मुख्यालयों पर रैली निकाली गई और कलेक्ट्रेट तक प्रदर्शन किया गया.