मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

पटवारी ले रहा गरीबों को मिलने वाला राशन, एसडीएम बोले- जांच के बाद करेंगे कार्रवाई - BHAINSDEHI TEHSIL PATWARI FRAUD

बैतूल के भैंसदेही तहसील में पदस्थ पटवारी पर अलग-अलग समग्र आईडी बनवाकर गरीबी रेखा के तहत मिलने वाला राशन लेने का आरोप लगाया गया है.

Patwari accused of taking ration meant for poor
पटवारी पर गरीबों को मिलने वाला राशन लेने का आरोप (Etv Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Dec 5, 2024, 5:00 PM IST

बैतूल: भैंसदेही तहसील में पदस्थ एक पटवारी पर दो अलग-अलग समग्र आईडी बनवाकर गरीबी रेखा के तहत राशन लेने का आरोप लगा है. कलेक्टर नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी से की गई शिकायत में ग्रामीणों ने बताया है कि पटवारी अजय जावरकर ने अपने परिवार की दो-दो समग्र आईडी बनवाई है. पटवारी राशन दुकान से गरीबी रेखा के तहत मिलने वाला राशन भी ले रहा है.

मामले की जांच कर पटवारी के खिलाफ कार्रवाई किए जाने की मांग

वहीं पटवारी का कहना है "उसे नहीं पता कि उसकी दी अलग-अलग समग्र आईडी कैसे बनी. यह तो नगर पालिका वाले ही बता सकते हैं." पटवारी ने राशन लेने की बात कबूली है. ग्रामीणों ने पूरे मामले की जांच कर पटवारी के खिलाफ कार्रवाई किए जाने मांग की है.

शिकायतकर्ता विलास जोशी ने बताया "पटवारी अजय जावरकर मूल रूप से ग्राम डेडवाकण्ड तहसील भैंसदेही का निवासी है. जो बैतूल जिले मे निवासरत पटवारी वर्तमान में बगदरा हल्के में पदस्थ है. उनकी दो समग्र आईडी है. साल 2013 में बनाई गई सामग्री आईडी का नंबर के तहत परिवार आईडी नंबर 24631759 है. वहीं दूसरी समग्र परिवार आईडी वर्ष 2014 की है.

पटवारी ने कहा, मेरी दो आईडी कैसे बनी, इसकी जानकारी मुझे नहीं

इसका समग्र परिवार आईडी 4304953 है. जिसमें अजय कुमार जावरकर, रतना जावरकर, रोहित जावरकर, रोहन जावरकर के नाम शामिल हैं. प्रतिमाह बीपीएल का राशन प्राप्त किया जा रहा है. यह पटवारी वर्ष 2004 से शासकीय कर्मचारी होने के बाद भी गरीबी रेखा का राशन प्राप्त कर रहा है. इसकी जांच करा कर उन्हें दंडित किया जाए." पटवारी अजय जावलकर ने अपने ऊपर लगे आरोपों को खारिज करते हुए कहा, " मेरी दो आईडी कैसे बनी, इसकी जानकारी मुझे नहीं है."

सीमांकन के विवाद के कारण शिकायत कर रहे हैं

एसडीएम भैंसदेही शैलेन्द्र हानोतिया ने कहा "सीमांकन का आवेदन प्राप्त होने पर राजस्व विभाग की टीम द्वारा सीमांकन कराया गया. सीमांकन के दौरान शिकायतकर्ता के कब्जे में कुछ जमीन निकल गई. जिस पर शिकायतकर्ता को दोबारा सीमांकन करने के लिए कहा गया. इस वजह से शिकायतकर्ता इस तरह की शिकायत कर रहा है. यदि पटवारी की दो समग्र आईडी है और वह राशन ले रहा है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी."

ABOUT THE AUTHOR

...view details