बैतूल: भैंसदेही तहसील में पदस्थ एक पटवारी पर दो अलग-अलग समग्र आईडी बनवाकर गरीबी रेखा के तहत राशन लेने का आरोप लगा है. कलेक्टर नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी से की गई शिकायत में ग्रामीणों ने बताया है कि पटवारी अजय जावरकर ने अपने परिवार की दो-दो समग्र आईडी बनवाई है. पटवारी राशन दुकान से गरीबी रेखा के तहत मिलने वाला राशन भी ले रहा है.
मामले की जांच कर पटवारी के खिलाफ कार्रवाई किए जाने की मांग
वहीं पटवारी का कहना है "उसे नहीं पता कि उसकी दी अलग-अलग समग्र आईडी कैसे बनी. यह तो नगर पालिका वाले ही बता सकते हैं." पटवारी ने राशन लेने की बात कबूली है. ग्रामीणों ने पूरे मामले की जांच कर पटवारी के खिलाफ कार्रवाई किए जाने मांग की है.
- "जिस पर आरोप उसे ही बना दिया जांच अधिकारी", कटनी जनपद दफ्तर पर धरना
- नहीं पिलाएगा? कहते हुए युवक को हैंडपंप से बांधकर बेरहमी से पीटा, मुंह पर पेशाब फेंकने का आरोप
शिकायतकर्ता विलास जोशी ने बताया "पटवारी अजय जावरकर मूल रूप से ग्राम डेडवाकण्ड तहसील भैंसदेही का निवासी है. जो बैतूल जिले मे निवासरत पटवारी वर्तमान में बगदरा हल्के में पदस्थ है. उनकी दो समग्र आईडी है. साल 2013 में बनाई गई सामग्री आईडी का नंबर के तहत परिवार आईडी नंबर 24631759 है. वहीं दूसरी समग्र परिवार आईडी वर्ष 2014 की है.