बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना ज़ू में बांस से बन रही देश की पहली नेचर लाइब्रेरी, इसी महीने सीएम नीतीश करेंगे उद्घाटन, देखें VIDEO - Patna Zoo Nature Library - PATNA ZOO NATURE LIBRARY

Nature Library in Patna : बिहार की राजधानी पटना में नेचर लाइब्रेरी का निर्माण किया जा रहा है. इस खास तरह की लाइब्रेरी को बनाने के लिए पर्यावरण को ध्यान में रखकर बनाया जा रहा है. पूरी तरह से ये लाइब्रेरी असम के खास बैम्बू से बन रही है. जिसको बनाने में लगभग 8 लाख रुपए की लागत आ रही है. इसी महीने इसका उद्घाटन सीएम नीतीश कुमार करेंगे. पढे़ं पूरी खबर-

पटना में बन रही देश की पहली नेचर लाइब्रेरी
पटना में बन रही देश की पहली नेचर लाइब्रेरी (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Aug 4, 2024, 9:43 PM IST

पटना ज़ू में बांस से बन रही देश की पहली नेचर लाइब्रेरी (ETV Bharat)

पटना: बिहार की राजधानी पटना में देश की पहली नेचर लाइब्रेरी का निर्माण हो रहा है. और यह लाइब्रेरी पटना ज़ूमें अब लगभग तैयार हो चुकी है. यह लाइब्रेरी एनेक्सी के पास में बनी नर्सरी के बगल में बन रही है. नेचर लाइब्रेरी कई मायने में बेहद खास है. यह लाइब्रेरी वन्य जीव प्रेमियों के लिए महत्वपूर्ण आकर्षण बनेगा.

8 लाख में तैयार हो रही नेचर लाइब्रेरी: पटना ज़ू के डायरेक्टर सत्यजीत कुमार ने बताया कि इस लाइब्रेरी को तैयार करवाने में लगभग 8 लाख की लागत आ रही है. नेचर लाइब्रेरी पूरी तरह से असम के बैम्बू से तैयार करवाई जा रही है. लाइब्रेरी में डिस्प्ले लगाए जाएंगे और डिस्प्ले पर देश के तमाम जू के बारे में जानकारी उपलब्ध होंगे.

नेचर लाइब्रेरी की छत (ETV Bharat)

खास बैम्बू से हो रही तैयार : इसके आलावा इस लाइब्रेरी में जंगल, पटना जू, और पर्यावरण से संबंधित किताबें होंगी. छात्रों के लिए यहां पर विभिन्न तरह की कार्यक्रम आयोजित की जाएगी और तरह-तरह के पौधे भी उपलब्ध रहेंगे. पटना जू के डायरेक्टर ने यह भी बताया की इस लाइब्रेरी के माध्यम से हम लोगों को पर्यावरण और जंगली जीवन के प्रति जागरूक करना चाहते हैं.

केन बैम्बू से तैयार होती नेचर लाइब्रेरी (ETV Bharat)

''हमें उम्मीद है कि यह पहल लोगों को प्राकृतिक संसाधनों और जीव-जंतुओं के संरक्षण के प्रति प्रेरित करेगी. इस नेचर लाइब्रेरी का निर्माण न केवल पटना जू के लिए, बल्कि पूरे देश के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है, जो हमें प्रकृति के साथ जुड़ने और उसे संरक्षित करने की दिशा में प्रेरित करेगा.''- डायरेक्टर, पटना ज़ू

केन बैम्बू से नेचर लाइब्रेरी हो रही तैयार (ETV Bharat)

नेचर लाइब्रेरी की विशेषताएं : लाइब्रेरी में विभिन्न प्रकार की जानकारी का संग्रह होगा, जिसमें जीव-जंतुओं, पेड़-पौधों और पर्यावरण से संबंधित महत्वपूर्ण पुस्तकों का समावेश होगा. बैठने के लिए असम के केन बैम्बू से डिजाइनर टेबल कुर्सी बनाई गई है.

असम के खास बांसों से हो रहा निर्माण (ETV Bharat)

डेढ़ महीने में किया गया तैयार: असम के केन बैम्बू से इस लाइब्रेरी को तैयार किया जा रहा है, जो इसे एक अनूठा और पर्यावरण-संगत स्वरूप प्रदान करता है. बिहार के दूसरे प्रदेशों में काम करने वाला कारीगरों द्वारा यह तैयार किया जा रहा है. डेढ़ महीने में इसे तैयार किया गया है.

केन बैम्बू से नेचर लाइब्रेरी के फर्नीचर (ETV Bharat)

इसी महीने होगा उद्घाटन: इस माह में इस लाइब्रेरी का उद्घाटन होने वाला है. उद्घाटन बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार वन पर्यावरण मंत्री प्रेम कुमार के मौजूदगी में की जाएगी. उद्घाटन के बाद पटना जू में पहुंचने वाले पर्यटकों को पर्यावरण और जंगली जीवन में रुचि रखने वाले लोगों को एक अद्वितीय और समृद्ध जानकारी का स्रोत प्राप्त होगा.

असम के खास बांसों से हो रहा निर्माण (ETV Bharat)

अहम है नेचर लाइब्रेरी: नेचर लाइब्रेरी का उद्देश्य न केवल जानकारी प्रदान करना है, बल्कि पर्यावरण संरक्षण और जैव विविधता के महत्व को भी उजागर करना है. यह लाइब्रेरी बच्चों और बड़ों दोनों के लिए एक शैक्षिक और ज्ञानवर्धक स्थल साबित होगी.

ये भी पढ़ें-

ABOUT THE AUTHOR

...view details