पटनाःअपराधियो का दुस्साहस किस कदर बढ़ता जा रहा है ये देखने को मिला पटना-गया स्टेट हाई-वे पर, जहां अपराधियों ने दिनदहाड़े धावा बोलकर उत्कर्ष स्मॉल फाइनांस बैंक में लूट की वारदात को अंजाम दिया. घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अपराधियों की तलाश में जुट गई है.
कर्मचारियों को लॉकर रूम में किया बंदः जानकारी के मुताबिक दिन के करीब डेढ़ बजे थे. बैंक के कर्मचारी लंच की तैयारी कर ही रहे थे कि पांच नकाबपोश अपराधी हाथों में हथियार लिए बैंक में आ धमके. अपराधियों ने पिस्टल दिखाकर पहले बैंक मैनेजर को अपने कब्जे में लिया और फिर बैंक के कर्मचारियों को लॉकर रूम में बंद कर दिया.
विरोध करने पर मारपीटः इस दौरान एक कर्मचारी ने लूट का विरोध करने की कोशिश की तो अपराधियों ने उसके साथ मारपीट भी की. इस घटना के बाद सभी लोग पूरी तरह सहम गये और फिर अपराधियों ने ग्राहकों से कलेक्शन कर लाए गए 28 हजार 100 रुपये लूट लिए.
पुलिस के हाथ लगी सीसीटीवी फुटेजःलूट की घटना की खबर मिलते ही डीएसपी कन्हैया कुमार पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और लोगों से लूट के बारे में जानकारी ली. पुलिस ने बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज को खंगाला और उसके आधार पर मामले की जांच में जुट गयी.