पटनाःराजधानी पटना में यातायात को सुदृढ़ करने के लिए कई जगहों पर कैमरे लगाए गए हैं. ओवर स्पीड वाली गाड़ियों का चालान काटा जाता है. शनिवार को यातायात विभाग ने ओवरस्पीड में जा रही स्कॉर्पियो का चालान काटा तो हैरतअंगेज खुलासा हुआ. दरअसल, जिस नंबर की स्कार्पियो का चालान काटा गया था उस नंबर की एक कार भी है. माना जा रहा है कि स्कार्पियो गलत नंबर से चलायी जा रही है.
क्या है मामलाः पुनपुन में एक डिजायर नंबर गाड़ी सुबह से अपने घर में खड़ी थी. गाड़ी के मालिक मनीष कुमार के मोबाइल पर चालान काटे जाने का मैसेज आया. थोड़ी देर के उसे समझ में ही नहीं आया कि ऐसा कैसे हो सकता है. मनीष भागा-भागा ट्रैफिक पुलिस के पास पहुंचा. वहां जांच करने पर पता चला कि नंबर तो सही है, लेकिन गाड़ी स्कार्पियो थी. जिस नंबर का चालान काटा गया था वह मनीष के मोबाइल नंबर से जुड़ा है तो माना जा रहा है कि स्कॉर्पियो गलत नंबर से गाड़ी चला रहा था.
थाने में की शिकायतः ट्रैफिक पुलिस ने मनीष को इस बाबत थाने में आवेदन देने को कहा. ट्रैफिक विभाग के इस चालान की चर्चा हर जगह हो रही है. हालांकि, पुलिस के सामने यह भी जांच का विषय है कि एक ही नंबर प्लेट पर दो गाड़ी सड़कों पर कैसे चल रही है. पुलिस जांच कर रही है. सूत्रों की मानें तो पुलिस को आशंका है कि स्कार्पियो का इस्तेमाल गलत काम में हो रहा होगा. पुलिस सीसीटीवी फुटेज से स्कार्पियो को ट्रेस करने का प्रयास कर रही है.