बिहार

bihar

ETV Bharat / state

तेजस्वी की संवाद यात्रा में गायब हो गया RJD का 'सिग्नेचर ब्रांड' गमछा, पार्टी के आदेश का दिखा असर - TEJASHWI SAMVAD YATRA

RJD WORKERS AVOIDED GREEN TOWELS: आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने मंगलवार को समस्तीपुर से कार्यकर्ता संवाद यात्रा की शुरुआत की. इस यात्रा में हरे गमछे से परहेज करने के पार्टी के निर्देश का कार्यकर्ताओं पर खासा असर दिखा. अधिकांश कार्यकर्ता हरे गमछे की जगह हरी टोपी और पार्टी बैज लगाए नजर आए. पढ़िये पूरी खबर,

गमछे की जगह टोपी में दिखे आरजेडी कार्यकर्ता
गमछे की जगह टोपी में दिखे आरजेडी कार्यकर्ता (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Sep 10, 2024, 3:46 PM IST

निर्देश का असर, गमछे की जगह टोपी में कार्यकर्ता (ETV BHARAT)

पटनाःबिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने मंगलवार से कार्यकर्ता संवाद यात्रा की शुरुआत की. इस यात्रा की शुरुआत उन्होंने कर्पूरी ठाकुरी जन्मस्थली समस्तीपुर से की. तेजस्वी की संवाद यात्रा से पहले पार्टी की छवि बदलने की कवायद के तहत कार्यकर्ताओं के लिए कई निर्देश जारी किए थे. जिनमें सबसे खास था-हरे गमछे की जगह हरी टोपी और पार्टी बैज का इस्तेमाल. संवाद यात्रा के दौरान इस दिशा-निर्देश का असर दिख रहा है.

गमछे की जगह टोपी-बैज में दिखे कार्यकर्ताःसंवाद यात्रा के पहले दिन तेजस्वी यादव ने समस्तीपुर में पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं से मुलाकात की. इस कार्यक्रम में पार्टी के दिशा-निर्देश का असर दिखा और अधिकांश कार्यकर्ता टोपी और आरजेडी के सिंबल वाले बैज लगाकर बैठे नजर आए. हालांकि कुछ कार्यकर्ता गमछे में भी नजर आए, लेकिन अधिकांश कार्यकर्ता पार्टी की गाइडलाइंस का पालन करते हुए दिखे.

टोपी से बदलेगी पार्टी की छवि ! (ETV BHARAT)

जगदानंद सिंह ने जारी किया था पत्रः तेजस्वी यादव की कार्यकर्ता संवाद यात्रा को लेकर आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने कार्यकर्ताओं के लिए 12 बिंदुओं वाले दिशा-निर्देश जारी किए थे. इस पत्र में कार्यकर्ताओं को कार्यक्रम में शामिल होने को लेकर कई हिदायतें धी गयी थी.इसी पत्र के क्रमांक संख्या 9 में ये बताया गया था कि पार्टी के कार्यकर्ता गमछे के स्थान पर पार्टी की टोपी और बैज लगाने को प्राथमिकता दें.

कार्यकर्ताओं को स्पष्ट निर्देशःइसके अलावा कार्यकर्ताओं को ये भी कहा गया है कि कार्यकर्ता संवाद कार्यक्रम में अवांछित लोग भी जमा ना हों. अपने कार्यक्रम के दौरान तेजस्वी प्रसाद यादव कार्यक्रम स्थल पर सिर्फ आमंत्रित कार्यकर्ता से ही संवाद करेंगे. जिन कार्यकर्ताओं से संवाद के दौरान मुलाकात नहीं हो पाएगी उन कार्यकर्ताओं से वो सर्किट हाउस में मुलाकात करेंगे. ऐसे में सबसे अनुशासन में रहने की अपेक्षा है.

हरे गमछे से परहेज. टोपी में आरजेडी कार्यकर्ता (ETV BHARAT)

आरजेडी की छवि बदलने की कोशिशःदरअसल तेजस्वी यादव आरजेडी की छवि बदलने की लगातार कवायद कर रहे हैं. लोकसभा चुनाव में उन्होंने आरजेडी को ए टू जेड की पार्टी बताया था तो अब आम लोगों में आरजेडी की हुड़दंगी छवि को लेकर जो धारणा है उसे बदलने की कोशिश कर रहे हैं. यही कारण है कि कार्यकर्ता संवाद यात्रा के दौरान पार्टी ने कई निर्देश जारी किए हैं, जिसमें हरे गमछे की जगह हरी टोपी और बैज पहनना भी शामिल है.

ये भी पढ़ेंः'टोपी इन गमछा आउट... RJD ने आखिर हरे गमछे पर क्यों लगाया बैन, जानें Inside स्टोरी - GREEN TOWELS IN RJD

RJD को मास के साथ-साथ कैडर बेस्ड पार्टी बनाना हमारा लक्ष्य', कार्यकर्ता संवाद कार्यक्रम पर जाने से पहले तेजस्वी का दावा - Tejashwi Yadav

आज से तेजस्वी यादव का 'कार्यकर्ता संवाद कार्यक्रम', कर्पूरी ठाकुर की जन्मस्थली समस्तीपुर से शुरुआत - Tejashwi Yadav

'लालू यादव ने कर्पूरी ठाकुर को हमेशा कपटी कहा.. आज उन्हीं के गृह जिले से यात्रा शुरू कर रहे तेजस्वी', JDU का हमला - TEJASHWI YADAV

ABOUT THE AUTHOR

...view details