पटनाःबिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने मंगलवार से कार्यकर्ता संवाद यात्रा की शुरुआत की. इस यात्रा की शुरुआत उन्होंने कर्पूरी ठाकुरी जन्मस्थली समस्तीपुर से की. तेजस्वी की संवाद यात्रा से पहले पार्टी की छवि बदलने की कवायद के तहत कार्यकर्ताओं के लिए कई निर्देश जारी किए थे. जिनमें सबसे खास था-हरे गमछे की जगह हरी टोपी और पार्टी बैज का इस्तेमाल. संवाद यात्रा के दौरान इस दिशा-निर्देश का असर दिख रहा है.
गमछे की जगह टोपी-बैज में दिखे कार्यकर्ताःसंवाद यात्रा के पहले दिन तेजस्वी यादव ने समस्तीपुर में पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं से मुलाकात की. इस कार्यक्रम में पार्टी के दिशा-निर्देश का असर दिखा और अधिकांश कार्यकर्ता टोपी और आरजेडी के सिंबल वाले बैज लगाकर बैठे नजर आए. हालांकि कुछ कार्यकर्ता गमछे में भी नजर आए, लेकिन अधिकांश कार्यकर्ता पार्टी की गाइडलाइंस का पालन करते हुए दिखे.
जगदानंद सिंह ने जारी किया था पत्रः तेजस्वी यादव की कार्यकर्ता संवाद यात्रा को लेकर आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने कार्यकर्ताओं के लिए 12 बिंदुओं वाले दिशा-निर्देश जारी किए थे. इस पत्र में कार्यकर्ताओं को कार्यक्रम में शामिल होने को लेकर कई हिदायतें धी गयी थी.इसी पत्र के क्रमांक संख्या 9 में ये बताया गया था कि पार्टी के कार्यकर्ता गमछे के स्थान पर पार्टी की टोपी और बैज लगाने को प्राथमिकता दें.
कार्यकर्ताओं को स्पष्ट निर्देशःइसके अलावा कार्यकर्ताओं को ये भी कहा गया है कि कार्यकर्ता संवाद कार्यक्रम में अवांछित लोग भी जमा ना हों. अपने कार्यक्रम के दौरान तेजस्वी प्रसाद यादव कार्यक्रम स्थल पर सिर्फ आमंत्रित कार्यकर्ता से ही संवाद करेंगे. जिन कार्यकर्ताओं से संवाद के दौरान मुलाकात नहीं हो पाएगी उन कार्यकर्ताओं से वो सर्किट हाउस में मुलाकात करेंगे. ऐसे में सबसे अनुशासन में रहने की अपेक्षा है.