बिहार

bihar

ETV Bharat / state

दुलारी देवी : कड़े संघर्ष से जीत का रास्ता किया तैयार, मिथिला पेंटिंग के लिए पाया पद्मश्री पुरस्कार - PADMASHREE DULARI DEVI

MITHILA PAINTING: बिहार की धरती आदिकाल से ही ज्ञान, विज्ञान और कला के लिए उर्वरा रही है. इस धरती में जन्मी कई विभूतियों ने अपनी प्रतिभा की चमक से देश-दुनिया कौ चकाचौंध किया है. ऐसा ही एक नाम है दुलारी देवी का. जिन्होंने अभाव में पलकर भी अपनी कला के प्रभाव से बड़ा मुकाम हासिल किया, जानिये ! दुलारी देवी का संघर्ष भरा सफर,

पद्मश्री दुलारी देवी
पद्मश्री दुलारी देवी (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Aug 17, 2024, 9:30 PM IST

संघर्ष का दस्तावेज है दुलारी देवी की जिंदगी (ETV BHARAT)

पटनाः निरक्षर होने के बावजूद अपनी कला से दुनियाभर में पहचान कायम करनेवाली दुलारी देवी की जिंदगी कड़े संघर्ष का दस्तावेज है. लेकिन अति पिछड़े समुदाय से आनेवाली दुलारी देवी ने अपने हौसले और मेहनत से जीवन की कठिन बाधाओं को पार कर न सिर्फ अपनी मंजिल पाई बल्कि दूसरों के लिए भी बड़ी प्रेरणा हैं.

दुःखों से भरा रहा बचपन: मधुबनी जिले के रांटी की रहने वाली 60 वर्षीय दुलारी देवी मल्लाह जाति से आती है. जिस परिवार में दुलारी ने जन्म लिया उस परिवार के पास दुलारी देवी को पढ़ाने के लिए न सोच थी और न पैसे. लिहाजा दुलारी देवी स्कूल नहीं जा पाईं और अनमोल अक्षर ज्ञान से वंचित रह गयीं. इतना ही नहीं कम उम्र में शादी और 6 महीने की संतान को खोने के बाद दुलारी करीब टूट सी गयी थी और मायके लौट आई. उसके बाद तो फिर ससुराल जाना नसीब नहीं हुआ.

अद्भुत कलाकार हैं दुलारी देवी (ETV BHARAT)

दुलारी को मिला कर्पूरी देवी का सहाराः जीवन यापन के लिए दुलारी देवी ने अपने गांव में ही चर्चित मिथिला पेंटिंग की कलाकार कर्पूरी देवी और महासुंदरी देवी के घर झाड़ू-पोछा का काम शुरू किया.धीरे-धीरे दुलारी देवी की अभिरुचि मिथिला पेंटिंग में हो गई और वह मिथिला पेंटिंग बनाने की कोशिश करने लगी. कर्पूरी देवी ने दुलारी देवी को एक चौकी दी. अब दुलारी देवी काम निपटाने के बाद देर रात तक पेंटिंग करने लगीं. कड़ी मेहनत और लगन ने थोड़े ही दिनों में दुलारी देवी को एक दक्ष कलाकार बना दिया.

" मुझे कर्पूरी देवी ने रहने की जगह दी. मैं उनके साथ 25 साल तक रही. महासुंदरी देवी के यहां मैं मजदूरी का काम किया करती थी दोनों ने मुझे मिथिला पेंटिंग सिखाया . महा सुंदरी देवी के यहां काम करने के बदले तब मुझे 6 रुपये तनख्वाह मिलती थी."-पद्मश्री दुलारी देवी, कलाकार, मिथिला पेंटिंग

कड़े संघर्ष से मिली मंजिल (ETV BHARAT)

पहली पेंटिंग के लिए मिले थे 5 रुपयेः दुलारी देवी बताती हैं कि उन्होंने पहली पेंटिंग मछुआरे की बनाई थी. उसके सिर पर एक टोकरी में मछली और कंधे पर एक बैग था. इसके बाद उन्होंने कई पेंटिंग बनाई जो काफी चर्चित हुईं. पहली पेंटिंग के लिए दुलारी देवी को 5 रुपये मिले थे. इसके बाद तो दुलारी देवी ने कई पेंटिंग्स बनाई जो देश-दुनिया में चर्चित हुईं.

2021 में मिला पद्मश्री पुरस्कारःवैसे तो दुलारी देवी की कलाकारी की कायल पूरी दुनिया हो चुकी थी, लेकिन उनके संघर्ष को नयी पहचान मिली 2021 में जब उन्हें पद्म पुरस्कार के लिए चुना गया और तत्कालीन राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने मिथिला पेंटिंग में अतुलनीय योगदान के उन्हें पद्मश्री से सम्मानित किया. दुलारी देवी आज भी उतनी ही लगन से अपने काम में जुटी हुई हैं. वो सुबह 4 बजे से उठकर ही पेंटिग बनाना शुरू कर देती है. उनका मानना है कि ब्रह्म मुहूर्त में किया गया काम बेहतर होता है.

"मैं सपने में भी नहीं सोचा था कि मुझे पद्मश्री पुरस्कार मिलेगा. लेकिन कठिन परिश्रम की बदौलत मैंने यह मुकाम हासिल किया. कर्पूरी देवी और महा सुंदरी देवी ने मेरे लिए गुरु और मार्गदर्शक की भूमिका निभाई. उन्हीं की बदौलत आज मैं इस जगह पर हूं."-पद्मश्री दुलारी देवी, कलाकार, मिथिला पेंटिंग

विदेश जाने से किया इंकारःएक बार दुलारी देवी को विदेश यात्रा का भी मौका मिला लेकिन उन्होंने विदेश जाने से इनकार कर दिया दुलारी देवी का मानना था कि वह पढ़ी-लिखी नहीं है और बगैर किसी सहयोगी के अकेले विदेश कैसे जाएंगी.आज की तारीख में दुलारी देवी ने गांव में ही स्कूल खोल रखा है, जहां वो बच्चों को मिथिला पेंटिंग सिखाती हैं.

ये भी पढ़ेंःVideo: संघर्षों भरा रहा पद्मश्री दुलारी देवी का जीवन, मिथिला पेंटिंग से मिली पहचान

संघर्षों ने दुलारी देवी को बनाया 'पद्मश्री', रंगों से रचा इतिहास

ABOUT THE AUTHOR

...view details