पटनाःउत्तर प्रदेश के हाथरस जिले में हुई हृदय विदारक घटना में 121 लोगों की मौत के बाद पूरे देश में सियासी बवाल मचा हुआ है तो अब बीजेपी के नेता भी उत्तर प्रदेश की योगी सरकार पर सवाल खड़े करने लगे हैं. यूथ बीजेपी के प्रवक्ता कृष्ण कुमार कल्लू ने इस घटना के विरोध में बाबा हरि नारायण सरकार के खिलाफ केस दर्ज कराया और सवाल किया कि आखिर योगी सरकार बाबा को क्यों बचा रही है ?
'बाबा ही है जिम्मेदार': इस घटना को लेकर यूथ बीजेपी के प्रवक्ता कृष्ण कुमार कल्लू ने बताया कि "हाथरस में हुई हृदय विदारक घटना के खिलाफ आज पटना के सिविल कोर्ट में हम लोगों ने मामला दर्ज कराया है. वहीं आज बाबा ने जो स्क्रिप्ट पढ़कर सुनाया इससे यह साबित हो गया है कि इस घटना के लिए बाबा ही मुख्य रूप से जिम्मेदार है. लेकिन यूपी सरकार ने बाबा के खिलाफ कोई एक्शन नहीं लिया. आखिरकार यूपी सरकार बाबा को क्यों बचा रही है.?"
'बाबा के खिलाफ पूरे देश में पहला केस': वहीं वकील रवि रंजन दीक्षित ने बताया कि "हाथरस कांड को लेकर पूरे देश में बाबा के खिलाफ पहला केस पटना के सिविल कोर्ट में दर्ज कराया गया है. जिसका केस नंबर 8438/2024 है और फाइलिंग नंबर 9795/2024 है. कल इसकी सुनवाई होगी. जब तक इस केस में बाबा के खिलाफ कार्रवाई नहीं होगी तब तक हम लोग केस लड़ते रहेंगे."