बिहार

bihar

ETV Bharat / state

'121 मौतों का जिम्मेदार, क्यों बचा रही है योगी सरकार' हाथरस कांड को लेकर बीजेपी नेता ने पटना सिविल कोर्ट में दर्ज कराया केस - HATHRAS STAMPEDE - HATHRAS STAMPEDE

PATNA BJP LEADER KRISHNA KUMAR KALLU: यूपी के हाथरस कांड को लेकर बीजेपी नेता कृष्ण कुमार कल्लू ने यूपी की योगी सरकार के खिलाफ हल्ला बोल दिया है. इस कांड को लेकर कल्लू ने पटना के सिविल कोर्ट में बाबा हरि नारायण सरकार के खिलाफ केस दर्ज कराया और सवाल किया कि आखिर यूपी सरकार बाबा को क्यों बचा रही है, पढ़िये पूरी खबर

बाबा हरि नारायण के खिलाफ केस
बाबा हरि नारायण के खिलाफ केस दर्ज (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jul 6, 2024, 4:49 PM IST

हाथरस को लेकर योगी सरकार पर सवाल (ETV BHARAT)

पटनाःउत्तर प्रदेश के हाथरस जिले में हुई हृदय विदारक घटना में 121 लोगों की मौत के बाद पूरे देश में सियासी बवाल मचा हुआ है तो अब बीजेपी के नेता भी उत्तर प्रदेश की योगी सरकार पर सवाल खड़े करने लगे हैं. यूथ बीजेपी के प्रवक्ता कृष्ण कुमार कल्लू ने इस घटना के विरोध में बाबा हरि नारायण सरकार के खिलाफ केस दर्ज कराया और सवाल किया कि आखिर योगी सरकार बाबा को क्यों बचा रही है ?

'बाबा ही है जिम्मेदार': इस घटना को लेकर यूथ बीजेपी के प्रवक्ता कृष्ण कुमार कल्लू ने बताया कि "हाथरस में हुई हृदय विदारक घटना के खिलाफ आज पटना के सिविल कोर्ट में हम लोगों ने मामला दर्ज कराया है. वहीं आज बाबा ने जो स्क्रिप्ट पढ़कर सुनाया इससे यह साबित हो गया है कि इस घटना के लिए बाबा ही मुख्य रूप से जिम्मेदार है. लेकिन यूपी सरकार ने बाबा के खिलाफ कोई एक्शन नहीं लिया. आखिरकार यूपी सरकार बाबा को क्यों बचा रही है.?"

'बाबा के खिलाफ पूरे देश में पहला केस': वहीं वकील रवि रंजन दीक्षित ने बताया कि "हाथरस कांड को लेकर पूरे देश में बाबा के खिलाफ पहला केस पटना के सिविल कोर्ट में दर्ज कराया गया है. जिसका केस नंबर 8438/2024 है और फाइलिंग नंबर 9795/2024 है. कल इसकी सुनवाई होगी. जब तक इस केस में बाबा के खिलाफ कार्रवाई नहीं होगी तब तक हम लोग केस लड़ते रहेंगे."

बाबा को फांसी देने की मांगःइससे पहले 3 जुलाई को भी कृष्ण कुमार कल्लू के नेतृत्व में यूथ बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने पटना के करगिल चौक पर प्रदर्शन किया था. प्रदर्शनकारियों ने बाबा की तस्वीर पर कालिख पोती थी और इस दर्दनाक घटना के लिए बाबा को जिम्मेदार ठहराते हुए बाबा को फांसी देने की मांग की थी.

2 जुलाई को हुई थी 121 लोगों की मौतः बता दें कि उत्तर प्रदेश के हाथरस में 2 जुलाई मंगलवार को बाबा हरि नारायण सरकार के सत्संग के दौरान भगदड़ मच गयी थी. इस भगदड़ में 121 लोगों की मौत हो गयी थी जबकि 200 से ज्यादा लोग घायल हुए थे. इस घटना को लेकर पूरे देश में सियासी बवाल जारी है.

ये भी पढ़ेंः'बाबा हरि नारायण को फांसी दो' हाथरस हादसे में 121 की हुई थी मौत, CBI जांच की मांग - HATHRAS stampede

हाथरस सत्संग में भगदड़, अब तक 116 श्रद्धालुओं की मौत, क्या बोले सांसद अनूप वाल्मीकि - HATHRAS STAMPEDE

ABOUT THE AUTHOR

...view details