पटनाः बीजेपी के नये प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल कमान संभालने के बाद पूरे एक्शन में हैं. 2025 में होनेवाले विधानसभा चुनाव के लिए जहां पार्टी विपक्ष के मुद्दों की काट ढूंढ़ रही है वहीं अपने संगठन को भी जमीनी स्तर पर मजबूत करने में जुटी है. विधानसभा चुनाव को देखते हुए बीजेपी ने औपचारिक रूप से सदस्यता अभियान की शुरुआत की.
कई वरिष्ठ नेताओं ने ली सदस्यताःराजधानी पटना के बीजेपी प्रदेश कार्यालय के अटल बिहारी वाजपेयी सभागार में बिहार बीजेपी ने सदस्यता अभियान की शुरुआत की. इस दौरान पार्टी के कई वरिष्ठ नेताओं ने फिर से पार्टी की सदस्यता ग्रहण की. डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने भी पार्टी की सदस्यता ली. इसके अलावा प्रदेश के दूसरे पदाधिकारियों के साथ-साथ बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं ने भी बीजेपी की सदस्यता ली. इस मौके पर मौजूद पार्टी के नेताओं ने कार्यकर्ताओं से बिहार में अधिक से अधिक लोगों को पार्टी का सदस्य बनाने की अपील की.
'बीजेपी में लोकतंत्र है':इस मौके पर पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने कहा कि दूसरी पार्टियों में परिवारवाद का बोलबाला है जबकि बीजेपी में लोकतंत्र है. इस पार्टी में मंडल का कार्यकर्ता भी पार्टी अध्यक्ष के पद तक पहुंच सकता है.