पटनाःपटना नगर निगम के अनुसार पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय के पास 13.57 करोड़ रुपया बकाया है. नगर निगम ने कुलपति कार्यालय व कॉलेज की प्रॉपर्टी की कुर्की करने की चेतावनी दी है. नगर निगम ने पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय प्रबंधन को 7 दिनों के भीतर बकाया राशि भुगतान करने के लिए कहा है. इस संबंध में पटना नगर निगम ने प्रेस विज्ञप्ति जारी की है. निगम का कहना है कि बार-बार नोटिस देने के बाद भी राशि का भुगतान नहीं किया गया.
एएन कॉलेज पर 12 करोड़ का बकाया:एएन कॉलेज पर सबसे अधिक बकाया है. विवि और इसके अंतर्गत कॉलेज एवं शैक्षणिक संस्थानों पर 13,57,94,034 रुपया बकाया है. केवल एएन कॉलेज पर 12,27,16010 रुपया बकाया है. निगम के अनुसार पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय द्वारा 7 दिनों के अंदर भुगतान नहीं करने पर कुलपति कार्यालय, कॉलेज संपत्ति, गाड़ी सहित संस्थान के विभिन्न सामग्रियों की कुर्की जब्ती की जा सकती है.
पीयू का 87 लाख बकाया: पटना नगर निगम ने कहा है कि पिछले वित्तिय वर्ष में सरकारी संस्थानों में पटना विश्वद्यालय एवं पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय पर सबसे अधिक प्रॉपर्टी टैक्स की राशि बकाया था. परन्तु पटना विश्वद्यालय द्वारा भुगतान किया गया. ऐसे में अब पटना नगर निगम का पटना विश्वद्यालय पर सिर्फ इस वित्तीय वर्ष का 87 लाख रुपए बकाया है. इन बकायेदार भवनों की मार्किंग भी पूर्व में पटना नगर निगम द्वारा की जा चुकी है.
क्या है प्रावधान: पटना नगर निगम ने कहा है कि बिहार नगरपालिका अधिनियम 2007 एवं इसके अंतर्गत नगरपालिका संपत्ति कर नियमावली 2013 और पटना नगर निगम कर तथा गैर-कर राजस्व वसूली विनियम 2013 प्रावधान है. इसके अनुसार सभी संपत्तिधारकों को अपनी संपत्ति/सम्पत्तियों एवं रिक्त भूमि के संपत्ति कर/रिक्त भूमि कर निर्धारण कर स-समय भुगतान करना अनिवार्य है. ऐसा नहीं करने पर विभिन्न कार्रवाई जिसमें मांग-पत्र जारी करना, निगम सेवायें बंद करना, चल संपत्ति की जब्ती और उसकी बिक्री, अचल संपत्ति की कुर्की और बिक्री, बैंक अकाउंट की कुर्की इत्यादि होगी.
यह भी पढ़ेंःप्रॉपर्टी टैक्स में छूट लेने का आज आखिरी मौका, पटना नगर निगम ने निकाला प्लान, यहां से करें भुगतान