कैथल :हरियाणा के कैथल के रहने वाले युवक को विदेश जाकर बसने का सपना भारी पड़ गया. युवक जर्मनी जाना चाहता था लेकिन उसे रूस भेजा गया और फिर बेलारूस में उसे बंधक बना लिया गया. युवक के शरीर को सिगरेट से दागा गया.
जर्मनी जाने की थी ख्वाहिश :कैथल के गांव खरौदी के रहने वाले सरदार अहमद ने पूरे मामले की जानकारी देते हुए बताया कि उनका बेटा मजीद अहमद विदेश जाना चाहता था. पंजाब के पटियाला के रहने एजेंट दंपति कमलप्रीत मल्होत्रा और उनकी पत्नी अंकिता मल्होत्रा ने सोशल मीडिया पर विज्ञापन डाला हुआ था कि वे विदेश भेजते हैं. उनके एड को देखने के अपने बेटे के साथ वे जुलाई 2024 में उनके दफ्तर गए. आरोपियों ने मजीद को जर्मनी भेजने का खर्च 8.50 लाख रुपए बताया. इसके बाद उन्होंने उनसे बेटे का पासपोर्ट ले लिया. इसके बाद दंपति ने 1 अगस्त 2024 को उन्हें अपने दफ्तर बुलाकर बताया कि पहले मजीद को रूस भेजा जाएगा और फिर वहां से उसे जर्मनी पहुंचा देंगे.
पैसे लेकर रूस भेजा गया :उन्होंने बताया कि मजीद अहमद का रूस का वीजा करीब 2 महीने के लिए वैध रहेगा. उनसे पहले 4 लाख रुपए मांगे गए और बाकी 4.50 लाख रुपए जर्मनी पहुंचने के बाद देने के लिए कहा गया. उन्होंने बताए गए अकाउंट में 4 लाख रुपए भेज दिए. इसके बाद 12 अगस्त को मजीद दिल्ली से रूस पहुंच गया. वहां पहुंचने के बाद उनकी 18 अगस्त तक बेटे से बातचीत होती रही. फिर उसका मोबाइल बंद आने लगा. जब उन्होंने आरोपियों को फोन कर इस बारे में पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि मजीद पूरी तरह से ठीक है और उसका मोबाइल खराब हो गया है. 29 अगस्त को आरोपियों ने अपने मोबाइल से मजीद के साथ बात करवाई. बेटे ने तब फोन पर उन्हें बताया कि वो जर्मनी पहुंच गया है, इसलिए एजेंटों को बकाया रकम दे दो. इसके बाद सरदार अहमद ने बकाया 4.50 लाख रुपए पटियाला के दंपति को दे दिए. इसके बाद उनकी अपने बेटे से काफी दिनों तक कोई बात नहीं हुई.
किडनैप कर ले गए बेलारूस :सरदार अहमद ने आगे बताया कि उनके पास 12 सितंबर को अनजान नंबर से कॉल आई. जब उन्होंने फोन उठाया तो उनके बेटे मजीद ने बताया कि कुछ लोग उसे किडनैप कर बेलारूस ले गए थे. वहां पर उसे जंगल में बंधक बनाकर भूखा रखा गया. उसके साथ मारपीट की गई. साथ ही उसे जलती सिगरेट से दागा भी गया. किडनैपर्स ने उसे जान से मारने की धमकी दी थी, जिसके चलते उसने झूठ कहा कि वो जर्मनी पहुंच गया है, लेकिन ऐसा नहीं था. आरोपियों ने उससे 700 डॉलर भी छीन लिए और मारपीट के बाद जंगल में फेंक कर उसे चले गए. वहां मौजूद राहगीरों ने उसे अस्पताल पहुंचाया. सरदार अहमद ने बताया कि इसके बाद उन्होंने 20 सितंबर को टिकट कराकर किसी तरह से अपने बेटे को वहां से वापस बुलाया. इसके बाद उन्होंने पूरे मामले की शिकायत पुलिस से की है. गुहला थाना पुलिस ने शिकायत मिलने पर कमलप्रीत मल्होत्रा और उसकी पत्नी अंकिता के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. एएसआई रामचंद्र को पूरे मामले की जांच सौंपी गई है.
गर्म सरिये से टॉर्चर, सिगरेट से दागा :वहीं मजीद अहमद ने बताया कि वो 12 अगस्त को रूस पहुंच गया था. वहां 2 घंटे ही रुका था कि एजेंट की कॉल आ गई कि टैक्सी आ गई है, उसमें बैठ जाओ. जब उसने पूछा कि टैक्सी कहां ले जाएगी तो जवाब मिला कि घुमाकर लाएंगे. टैक्सी में ड्राइवर के अलावा एक और युक्क आगे वाली सीट पर बैठा था. मजीद फिर टैक्सी में पीछे बैठ गया. कुछ देर बाद आगे बैठा युवक पीछे आया और फिर गर्दन पर चाकू रख दिया. शायद वो अफगानी था, वो थोड़ी बहुत हिंदी में बात कर लेता था. आगे गाड़ी में 2 युवक और बैठ गए. बेलारूस बॉर्डर पहुंचे तो वहां दूसरी टैक्सी खड़ी थी, जिसमें उसे बैठा दिया गया. इसके बाद उसे एक कमरे में ले जाकर 5-6 दिन बंधक बनाकर रखा और मोबाइल छीन लिया. इसके बाद उसे वे जंगल में ले गए. 2 रात तक उसे खुले आसमान के नीचे रखा गया. तीसरे दिन किडनैपर्स के पास एजेंट का फोन आया कि पैसे नहीं मिल रहे हैं. इसके बाद उसे लोहे के गर्म सरिये से टॉर्चर किया गया. उसे कई दिनों तक भूखा-प्यासा रखा गया और सिगरेट से दागा गया. जब रुपए मिल गए तो अधमरी हालत में उसे फेंक दिया गया.