छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बलरामपुर में पीएटी की परीक्षा आयोजित, भारी संख्या में स्टूड्टेंस ने दिया एग्जाम - PAT exam held in Balrampur - PAT EXAM HELD IN BALRAMPUR

बलरामपुर में रविवार को पीएटी की परीक्षा आयोजित हुई. इस दौरान छात्रों में गजब का उत्साह दिखा. परीक्षा केन्द्र से बाहर आए स्टूडेंट्स ने बताया कि पेपर कठिन नहीं था.

PAT exam held in Balrampur
बलरामपुर में पीएटी की परीक्षा (ETV Bharat)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jun 9, 2024, 4:17 PM IST

Updated : Jun 9, 2024, 5:00 PM IST

बलरामपुर में पीएटी की परीक्षा हुई आयोजित (ETV Bharat)

बलरामपुर:छत्तीसगढ़ व्यापम की ओर से रविवार को बलरामपुर में पीएटी यानि कि प्री एग्रीकल्चर टेस्ट परीक्षा का आयोजन किया गया. जिले में बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं परीक्षा में शामिल हुए. एग्जाम देने के बाद स्टूडेंट्स उत्साहित नजर आए.

बलरामपुर में पीएटी परीक्षा आयोजित:दरअसल, बलरामपुर जिला मुख्यालय के शासकीय महाविद्यालय में रविवार प्री एग्रीकल्चर टेस्ट परीक्षा का आयोजन किया गया. जिले के दूरदराज के ग्रामीण क्षेत्रों से भी स्टूडेंट्स परीक्षा देने पहुंचे थे. इस दौरान परीक्षा देकर एग्जाम सेंटर से बाहर निकले छात्र-छात्राओं ने बताया कि परीक्षा में सवाल ज्यादा कठिन नहीं थे, बल्कि आसान प्रश्न पूछे गए थे.

परीक्षा में आए थे आसान सवाल:ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान एग्रिकल्चर सब्जेक्ट के छात्र हर्षित भगत ने कहा कि, "परीक्षा में प्रश्न मॉडरेट लेवल के आए थे. जो कि काफी आसान थे. हमने पहले आसान प्रश्नों को हल किया. बाद में अन्य प्रश्नों को भी हल किया. इस परीक्षा में पूछे गए सवाल ज्यादा कठिन नहीं थे." वहीं, रामचंद्रपुर की रहने वाली छात्रा प्रिंसी प्रजापति ने कहा कि, "आज पीएटी का एग्जाम था. परीक्षा में सवाल काफी आसान पूछे गए थे. केमिस्ट्री और बायोलॉजी से भी ज्यादातर प्रश्न आए थे.

बता दें कि बलरामपुर जैसे सूदूरवर्ती जिले में अब सीजीपीएससी, व्यापम सहित अन्य प्रतियोगी परीक्षाएं आयोजित हो रही है. यहां के छात्र-छात्राओं को परीक्षा देने के लिए बाहर दूसरे शहरों में नहीं जाना पड़ रहा है, बल्कि अपने ही जिले में यहां के बच्चे परीक्षा दे रहे हैं.

हाईकोर्ट ने नहीं टूटने दिया फोर्स में जाने का सपना, फिर से होगी प्लाटून कमांडर भर्ती,महिलाओं की जगह पुरुषों को मिलेगा मौका - chhattisgarh platoon Commander
सक्सेस स्टोरी: नीट यूजी परीक्षा 2024 में जशपुर के स्टूडेंट्स का जलवा, एक साथ 12 विद्यार्थियों ने एग्जाम किया क्वालिफाई - NEET 2024 UG Result
UG NEET परीक्षा में तमिलनाडु के 8 छात्रों ने 99 फीसदी से ज्यादा अंक हासिल कर बनाया रिकॉर्ड - UG NEET Exam Results 2024
Last Updated : Jun 9, 2024, 5:00 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details