राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बूंदी और धौलपुर रेलवे स्टेशन पर यात्रियों को मिलेगी विश्व स्तरीय सुविधाएं, पीएम मोदी ने किया शिलान्यास - Lok Sabha Speaker Om Birla

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को वर्चुअल माध्यम से बूंदी रेलवे स्टेशन और धौलपुर रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास कार्य का शिलान्यास किया. अमृत महोत्सव योजना के अंतर्गत इन स्टेशनों को विश्व स्तरीय सुविधाओं से सुसज्जित किया जाएगा.

world class Railway stations
world class Railway stations

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Feb 26, 2024, 7:29 PM IST

बूंदी रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास कार्य का शिलान्यास

बूंदी/धौलपुर. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को वर्चुअल माध्यम से बूंदी रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास कार्य और केशवरायपाटन और कापरेन के बीच अंडरपास का शिलान्यास और लोकार्पण किया. बूंदी स्टेशन पर कार्यक्रम में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला शामिल हुए. बिरला ने कोटा-बूंदी में रेल सुविधाओं को विस्तार तथा आमजन के आवागमन को सुविधाजनक बनाने की पहल के लिए प्रधानमंत्री मोदी का आभार व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि मोदी के प्रयासों से देश में रेल नेटवर्क के विस्तार के साथ ही विश्व स्तरीय सुविधाओं वाले रेलवे स्टेशन भी तैयार हो रहे हैं.

स्टेशन पर यात्री सुविधाओं का विस्तार : ओम बिरला ने कहा कि कोटा और बूंदी के प्रत्येक रेलवे स्टेशन पर यात्री सुविधाओं का विस्तार हो रहा है. कोटा, बूंदी, डकनिया तलावा, रामगंजमंडी जैसे बड़े स्टेशनों का पुनर्विकास हो रहा है, तो केशवरायपाटन, कापरेन, लाखेरी, मोडक, दरा जैसे छोटे स्टेशनों पर भी 1 से 10 करोड़ रुपए के कार्य चल रहे हैं. छोटे-छोटे स्टेशनों पर एस्केलेटर, लिफ्ट जैसी सुविधाएं उपलब्ध हो रही हैं. सर्कुलेटिंग एरिया को खुला और सुविधाजनक बनाया जा रहा है. प्लेटफार्म पर गाड़ी का इंतजार कर रहे यात्रियों के लिए मनोरंजन और भोजन के लिए भी विकल्प उपलब्ध हो रहे हैं.

इसे भी पढ़ें-लोकसभा चुनाव से पहले पीएम मोदी की राजस्थान को सौगात, 21 रेलवे स्टेशनों पर विकास कार्यों सहित 112 फ्लाईओवर व अंडरपास किया उद्घाटन व शिलान्यास

बूंदी स्टेशन पर दिखेगी संस्कृति-विरासत की झलक :बूंदी रेलवे स्टेशन का 8 करोड़ रूपए की लागत से पुनर्विकास होगा. इसमें बूंदी की ऐतिहासिक विरासत और गौरवशाली इतिहास को समायोजित किया जाएगा. बूंदी रेलवे स्टेशन में प्रवेश करते ही यहां की संस्कृति और परम्परा देखने को मिलेगी. स्टेशन के सौंदर्यीकरण और यात्री सुविधाओं के विस्तार से क्षेत्र में पर्यटन को भी प्रोत्साहन मिलेगा.

स्पीकर बिरला ने कहा कि कोटा-अजमेर के बीच नई रेल लाइन बिछाने के लिए मजबूती से काम हो रहा है. लाइन के सर्वे के लिए 50 करोड़ रुपए आवंटित हुए हैं. यह लाइन बनने के बाद सबसे अधिक लाभ बूंदी को मिलेगा और यहां कई और गाड़ियों का ठहराव होगा. ओम बिरला ने कहा कि प्रधनमंत्री मोदी के नेतृत्व में नई रेल लाइन तो बिछाई ही जा रही हैं, जिन योजनाओं को बरसों पहले घोषणा कर भुला दिया गया था, उन पर भी काम किया जा रहा है.

रेल-रोड-एयर कनेक्टिविटी में अग्रणी होंगे कोटा-बूंदी : बिरला ने कहा कि आने वाले समय में कोटा-बूंदी क्षेत्र रेल, रोड और एयर कनेक्टिविटी में अग्रणी होगा. इससे उद्योग, व्यापार और पर्यटन के क्षेत्र में नई संभावनाएं विकसित होंगी और रोजगार को भी बल मिलेगा. यह कार्य अतिशीघ्र हो, इसके लिए प्रतिबद्धता से कार्य किया जा रहा है.

रेलवे स्टेशन पर यात्रियों को मिलेगी विश्व स्तरीय सुविधाएं

इसे भी पढ़ें-पीएम मोदी ने रेलवे को दी ₹ 41000 करोड़ की सौगात

धौलपुर रेलवे स्टेशन का भी होगी पुनर्विकास : अमृत महोत्सव योजना के अंतर्गत धौलपुर रेलवे स्टेशन का भी पुनर्विकास किया जाएगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्चुअल माध्यम से इसका शिलान्यास किया. सांसद राजोरिया ने बताया कि अमृत रेलवे स्टेशन योजना के अंतर्गत धौलपुर रेलवे स्टेशन आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित होगा. वर्ष 2024-25 के बजट में 9,782 करोड़ रुपए का आवंटन किया गया है जो अभी तक का सर्वाधिक बजट आवंटन है. राजस्थान में 53 हजार करोड़ रुपए के निवेश से बहुत तेजी से कार्य किया जा रहा है. धौलपुर स्टेशन इस योजना के तहत चिह्नित स्टेशनों में से एक है. आगरा मंडल के धौलपुर स्टेशन को अमृत स्टेशन योजना के तहत लगभग 27.85 करोड़ रुपए की लागत से पुनर्विकास किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details