राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

यात्रीगण कृपया ध्यान दें! कोटा होकर जम्मू के लिए चलने-गुजरने वाली 13 ट्रेनों के 52 फेरे रहेंगे कैंसिल - TRAINS CANCELLED

कोटा होकर जम्मू के लिए चलने-गुजरने वाली 13 ट्रेन के 52 फेरों को रद्द किया गया है. यहां जानें पूरा अपडेट...

Trains Cancelled
13 रेल गाड़ियों के 52 फेरे रहेंगे कैंसिल (ETV Bharat)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jan 17, 2025, 10:28 PM IST

कोटा: जम्मूतवी स्टेशन पर निर्माण कार्य चल रहा है. स्टेशन को पुनर्विकसित किया जा रहा है. इसके चलते जम्मूतवी यार्ड में भी नॉन इंटरलॉकिंग कार्य किया जाना है. ऐसे में वहां से ट्रेनों का संचालन मुश्किल होगा. इसके चलते कोटा होकर जम्मू के लिए चलने और गुजरने वाली 13 ट्रेन के 52 फेरों को रद्द किया गया है. यह निर्माण 6 मार्च तक किया जाना है.

कोटा रेल मंडल के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक सौरभ जैन ने बताया कि निरस्त हुई गाड़ियों में कोटा से चलने वाली ट्रेन के अलावा इंदौर, बांद्रा टर्मिनस, जामनगर, गांधीधाम और हापा स्टेशन से चलने वाली ट्रेनें शामिल हैं.

पढ़ें :शालीमार एक्सप्रेस 51 ट्रिप के लिए रद्द, जम्मू की ट्रेनें प्रभावित - SHALIMAR EXPRESS TRAIN

इन 13 ट्रेनों के ये फेरे रहेंगे कैंसिल :

  1. ट्रेन नंबर 22941 इंदौर-मार्टियर कैप्टन तुषार महाजन (उधमपुर) एक्सप्रेस 20, 27 जनवरी, 3, 10, 17, 24 फरवरी और 3 मार्च को निरस्त रहेगी.
  2. ट्रेन नंबर 22942 मार्टियर कैप्टन तुषार महाजन (उधमपुर)-इंदौर एक्सप्रेस 22, 29 जनवरी, 5, 12, 19, 26 फरवरी व 5 मार्च को निरस्त रहेगी.
  3. ट्रेन नंबर 20985 कोटा-मार्टियर कैप्टन तुषार महाजन (उधमपुर) एक्सप्रेस 22, 29 जनवरी, 5, 12, 19, 26 फरवरी व 5 मार्च को निरस्त रहेगी.
  4. ट्रेन नंबर 20986 मार्टियर कैप्टन तुषार महाजन (उधमपुर)-कोटा एक्सप्रेस 23, 30 जनवरी, 6, 13, 20, 27 फरवरी व 6 मार्च को निरस्त रहेगी.
  5. ट्रेन नंबर 19803 कोटा-श्री माता वैष्णों देवी कटरा एक्सप्रेस 18, 25 जनवरी, 1, 8, 15, 22 फरवरी व 1 मार्च को निरस्त रहेगी.
  6. ट्रेन नंबर 19804 श्री माता वैष्णों देवी कटरा-कोटा एक्सप्रेस 19, 26 जनवरी, 2, 9, 16, 23 फरवरी व 2 मार्च को निरस्त रहेगी.
  7. ट्रेन नंबर 12471 बांद्रा टर्मिनल-श्री माता वैष्णों देवी कटरा स्वराज एक्सप्रेस 2 व 3 मार्च को निरस्त रहेगी.
  8. ट्रेन नंबर 12472 श्री माता वैष्णों देवी कटरा-बांद्रा टर्मिनल स्वराज एक्सप्रेस 4, 5 व 7 मार्च को निरस्त रहेगी.
  9. ट्रेन नंबर 12475 हापा-श्री माता वैष्णों देवी कटरा एक्सप्रेस 4 मार्च को निरस्त रहेगी.
  10. ट्रेन नंबर 12476 श्री माता वैष्णों देवी कटरा-हापा एक्सप्रेस 3 मार्च को निरस्त रहेगी.
  11. ट्रेन नंबर 12477 जामनगर-श्री माता वैष्णों देवी कटरा एक्सप्रेस 5 मार्च निरस्त रहेगी.
  12. ट्रेन नंबर 12474 श्री माता वैष्णों देवी कटरा-गांधीधाम सर्वोदय एक्सप्रेस 6 मार्च को निरस्त रहेगी.
  13. ट्रेन नंबर 12473 गांधीधाम-श्री माता वैष्णों देवी कटरा सर्वोदय एक्सप्रेस 1 मार्च को निरस्त रहेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details