झालावाड़. जिले के झालरापाटन कस्बे में सोमवार को यात्रियों से भरी एक बस अनियंत्रित होकर डिवाइडर पर जा चढ़ी. गनीमत रही कि यात्रियों को गंभीर चोटें नहीं आई, अन्यथा बड़ा हादसा भी हो सकता था. घटना की सूचना मिलते ही झालरापाटन थाना पुलिस मौके पर पहुंची और यात्रियों को अन्य वाहन में बैठाकर रवाना किया.
झालरापाटन थाना प्रभारी हंसराज मीणा ने बताया कि लोक परिवहन की एक बस कोटा से अकलेरा की ओर जा रही थी. इस दौरान बस झालरापाटन बस स्टैंड से निकली ही थी कि नौलखा किला बायपास पर उसका स्टीयरिंग फेल हो गया और वह लहराने लगी. बस को अनियंत्रित होता देख यात्रियों में हड़कंप मच गया. बाद में बस सड़क पर बने डिवाइडर पर चढ़ गई. इसके कारण बस एक तरफ झुक गई, लेकिन बस रुकने से यात्रियों को कोई चोट नहीं आई.