मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

भिटोनी स्टेशन पर बालासोर जैसे ट्रेन हादसे को खुला न्यौता, रेलवे की जबलपुर से लापरवाही की तस्वीरें - Jabalpur bhatoni station careless

Jabalpur Bhatoni station : जबलपुर के पास भिटोनी स्टेशन पर रेलवे हादसे को खुला आमंत्रण दे रहा है. सवारी गाड़ी को बीच के ट्रैक से गुजारा जाता है. इससे यात्री मजबूर होकर पैदल ही रेलवे ट्रैक को पार करते हैं. मालगाड़ी के नीचे से गुजरते हैं यात्री.

train hault middle track Jabalpur Bhatoni railway station
जबलपुर के भिटोनी रेलवे स्टेशन पर हादसे को खुला आमंत्रण

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Feb 5, 2024, 5:39 PM IST

Updated : Feb 5, 2024, 7:02 PM IST

जबलपुर के भिटोनी रेलवे स्टेशन पर हादसे को खुला आमंत्रण

जबलपुर। जबलपुर के मुख्य रेलवे स्टेशन से करीब 40 किलोमीटर दूर के भिटौनी स्टेशन में रेलवे यात्रियों की जान से खिलवाड़ किया जा रहा है. इसके लिए जितना जिम्मेदार रेलवे है, उतने ही रेलयात्री. रेलवे को किसी बड़ी घटना का इंतजार है. रेलवे ट्रैक पर यात्रियों के जमावड़े का वीडियो सामने आने के बाद अब रेलवे प्रशासन इसकी सत्यता की जांच करने की बात कर रहा है. जबलपुर के शहपुरा भिटौनी रेलवे स्टेशन के कुछ वीडियो सामने आए हैं. जिसमें साफ देखा जा रहा है कि स्टेशन की मैेन लाइन पर ही पैसेंजर ट्रेन खड़ी हो रही है और इसी लाइन से यात्री भी ट्रेन में सवार हो रहे हैं.

दोनों प्लेटफार्म पर मालगाड़ी , जान हथेली पर

दोनों प्लेटफार्म पर मालगाड़ी

प्लेटफार्म की दोनों पटरियों पर मालगाड़ियां खड़ी हुई हैं. प्लेटफार्म की तरफ की पटरियों पर मालगाड़ी खड़ी नहीं रह सकती है क्योंकि प्लेटफार्म पर तो सवारी गाड़ी आना नियमों के तहत है. लेकिन रेलवे द्वारा प्लेटफार्म की पटरियों पर ही मालगाड़ियों को रोका जा रहा है. बीच की पटरियों से सवारी गाड़ी को रोक कर यात्रियों को सवार किया जा रहा है. मैन लाइन पर बूढ़े से लेकर बच्चे तक ट्रेन में जाने के बाद खड़े रहते हैं. अगर ऐसे में सामने से ट्रेन आ जाए तो यात्री भाग कर भी किसी और नहीं जा सकता. क्योंकि दोनों तरफ मालगाड़ी खड़ी हुई हैं.

ALSO READ:

मैन लाइन में खड़ी होती है सवारी गाड़ी

स्थानीय लोगों का कहना है कि भिटौनी स्टेशन के रेलवे प्लेटफार्म में इस तरह के हालात हमेशा बने रहते हैं. प्लेटफार्म से यात्रियों को चढ़ने उतरने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. मालगाड़ी के नीचे से गुजर कर में लाइन में जाना पड़ता है और हादसे भी होने का खतरा बना हुआ है, क्योंकि दोनों तरफ मालगाड़ियों को खड़ी होने की वजह से यात्रियों को चढ़ने उतरने में खास परेशानियां होती हैं. वही शाम होते ही प्लेटफार्म की बिजली भी चली जाती है. मालगाड़ी खड़ी होने के कारण मैन लाइन में कुछ भी दिखाई नहीं देता. अंधेरे में ही मालगाड़ी के नीचे से गुजर कर जाना पड़ता है. इस मामले में पश्चिम मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी हर्षित श्रीवास्तव का कहना है कि वीडियो के सत्यता की जांच कराई जाएगी.

Last Updated : Feb 5, 2024, 7:02 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details