जबलपुर। जबलपुर के मुख्य रेलवे स्टेशन से करीब 40 किलोमीटर दूर के भिटौनी स्टेशन में रेलवे यात्रियों की जान से खिलवाड़ किया जा रहा है. इसके लिए जितना जिम्मेदार रेलवे है, उतने ही रेलयात्री. रेलवे को किसी बड़ी घटना का इंतजार है. रेलवे ट्रैक पर यात्रियों के जमावड़े का वीडियो सामने आने के बाद अब रेलवे प्रशासन इसकी सत्यता की जांच करने की बात कर रहा है. जबलपुर के शहपुरा भिटौनी रेलवे स्टेशन के कुछ वीडियो सामने आए हैं. जिसमें साफ देखा जा रहा है कि स्टेशन की मैेन लाइन पर ही पैसेंजर ट्रेन खड़ी हो रही है और इसी लाइन से यात्री भी ट्रेन में सवार हो रहे हैं.
दोनों प्लेटफार्म पर मालगाड़ी
प्लेटफार्म की दोनों पटरियों पर मालगाड़ियां खड़ी हुई हैं. प्लेटफार्म की तरफ की पटरियों पर मालगाड़ी खड़ी नहीं रह सकती है क्योंकि प्लेटफार्म पर तो सवारी गाड़ी आना नियमों के तहत है. लेकिन रेलवे द्वारा प्लेटफार्म की पटरियों पर ही मालगाड़ियों को रोका जा रहा है. बीच की पटरियों से सवारी गाड़ी को रोक कर यात्रियों को सवार किया जा रहा है. मैन लाइन पर बूढ़े से लेकर बच्चे तक ट्रेन में जाने के बाद खड़े रहते हैं. अगर ऐसे में सामने से ट्रेन आ जाए तो यात्री भाग कर भी किसी और नहीं जा सकता. क्योंकि दोनों तरफ मालगाड़ी खड़ी हुई हैं.