पटना:वैशाली में चिराग पासवान के बयान को लेकर राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी ने उनको घेरा है. पार्टी की तरफ से उन्हें एनडीए से हटाने की मांग की गई है. पार्टी के मुख्य प्रवक्ता चंदन सिंह ने कहा कि चिराग, नीतीश कुमार पर निशाना साध कर गठबंधन धर्म की धज्जियां उड़ा रहे हैं, इसलिए उन्हें एनडीए से हटा देना चाहिए.
'गठबंधन धर्म की मर्यादा को तार-तार किया': चंदन सिंह ने कहा है कि चिराग पासवान ने खुलेआम गठबंधन धर्म की मर्यादा को तार-तार किया है. नीतीश कुमार को लेकर ऐसी टिप्पणी की इजाजत गठबंधन धर्म नहीं देता. चंदन सिंह ने कहा कि वह एनडीए के बड़े नेताओं से भी अपील करेंगे कि चिराग पासवान के ऐसे बयानों का संज्ञान लें और उचित कार्रवाई करें.
अपना राग अलाप रहे चिराग-RLJP: पार्टी प्रवक्ता ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमित शाह लगातार बिहार आ रहे हैं. उनके संकल्प को चोट पहुंचाने का काम किया है. बिहार किस तरह से विकसित हो, किस तरह से आगे बढ़े, इसको लेकर बिहार की डबल इंजन की सरकार लगातार काम कर रही है. हजारों करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार आकर किया है. बावजूद इसके चिराग पासवान अपना राग अलाप रहे हैं, जो कहीं से भी ठीक नहीं है. निश्चित तौर पर ऐसे लोगों पर कार्रवाई होनी चाहिए.
"चिराग पासवान एनडीए में रहकर, गठबंधन धर्म की धज्जियां उड़ा रहे हैं. बिहार में इस तरह की बात करना कहीं से भी उचित नहीं है. चिराग पासवान गठबंधन धर्म का पालन नहीं कर रहे हैं. वह लगातार नीतीश कुमार को लेकर कुछ से कुछ बातें कर रहे हैं. उनके इन बयानों पर कार्रवाई होनी चाहिए."- चंदन सिंह, प्राटी प्रवक्ता, RLJP