बिहार

bihar

ETV Bharat / state

क्या पशुपति पारस को पार्टी कार्यालय के लिए मिलेगा सरकारी बंगला? मंत्री ने खोल दी सस्पेंस की परत - PARAS BUNGALOW CONTROVERSY

राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी ने कार्यालय के लिए आवंटित आवास को खाली कर दिया. उनको बंगला मिलेगा या नहीं, मंत्री ने दी ये जानकारी.

Pashupati Paras
पशुपति पारस. (फाइल फोटो) (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Nov 13, 2024, 7:29 PM IST

पटना: बिहार में बंगला को लेकर विवाद छिड़ा हुआ है. राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी को वन व्हीलर रोड स्थित सरकारी बंगला खाली करना पड़ा है. बिहार सरकार ने इस बंगला को चिराग पासवान की पार्टी लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास को आवंटित किया है. पशुपति पारस गुट ने कोर्ट का भी दरवाजा खटखटाया था, लेकिन हाई कोर्ट से राहत नहीं मिली. पशुपति पारस गुट ने आरोप लगाया कि सरकार चिराग पासवान का पक्ष ले रही है. बिहार सरकार ने इससे इंकार किया है.

"किसी भी पार्टी को सरकारी कार्यालय देने के लिए नियमावली बनी हुई है. चुनाव आयोग के नियमावली के अनुसार ही सरकार बंगला उपलब्ध कराती है. सरकार कहीं से कोई पक्षपात नहीं कर रही है."- जयंत राज, भवन निर्माण मंत्री, बिहार सरकार

जयंत राज, भवन निर्माण मंत्री. (ETV Bharat)

सरकार नियम से काम कर रहीः भवन निर्माण मंत्री जयंत राज ने कहा चुनाव आयोग के नियमावली के अनुसार ही काम हो रहा है. पशुपति पारस गुट को पार्टी कार्यालय मिलेगा या नहीं, इस सवाल पर भवन निर्माण मंत्री ने कहा यदि उनकी पार्टी राज्य स्तरीय और क्षेत्रीय पार्टी के दायरे में आती है तो कार्यालय मिलेगा. यदि नहीं आती है तो नहीं मिलेगा. पशुपति पारस गुट का कहना है कि हाईकोर्ट ने कार्यालय देने का आदेश दिया था, सरकार कार्यालय उपलब्ध कराए. भवन निमान मंत्री ने कहा कि कोर्ट का जो भी आदेश होगा उसका पालन किया जाएगा.

क्या है बंगला विवादः बता दें कि वन व्हीलर रोड पर सरकार ने लोक जनशक्ति पार्टी को कार्यालय आवंटित किया था. पार्टी में टूट के बाद पशुपति पारस का उस पर कब्जा बना रहा. उस वक्त पशुपति पारस केंद्र सरकार में मंत्री थे. लोकसभा चुनाव में समीकरण बदला. चिराग पासवान की एनडीए में इंट्री हुई. उनकी पार्टी के पांच सांसद चुने गये. चिराग पासवान मंत्री हैं. इधर, पशुपति पारस की पार्टी के पास फिलहाल ना कोई विधायक है और ना ही सांसद. बिहार सरकार ने चिराग पासवान की पार्टी को यह बंगला आवंटित कर दिया.

इसे भी पढ़ेंःपशुपति पारस को पार्टी कार्यालय खाली करने का नोटिस, कभी चिराग से खाली करवाया गया था बंगला...संयोग या कुछ और - RLJP office allotment cancelled

इसे भी पढ़ेंः चिराग पासवान ने अपनी पार्टी तोड़ने का चाचा पशुपति पारस से लिया बदला, जानें पूरी कहानी

इसे भी पढ़ेंः पारस को आवंटित भवन छीनकर चिराग की पार्टी को देने के बाद बोले मंत्री- 'कोई राजनीति नहीं...सब नियम के तहत हो रहा' - LJP R Office

ABOUT THE AUTHOR

...view details