उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पारुल चौधरी का सपना हुआ पूरा, सीएम ने 4.5 करोड़ के साथ डिप्टी एसपी बनाया

पारुल चौधरी का सपना आज पूरा हो गया.एशियाई गेम्स में 5000 मीटर की दौड़ में स्वर्ण और 3000 मीटर स्टीपल चेज में रजत पदक प्राप्त करने वाली पारुल (Parul Chaudhary Deputy SP) को सीएम योगी ने डिप्टी एसपी का नियुक्ति पत्र सौंपा हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jan 27, 2024, 10:09 PM IST

मेरठ:एशियन गेम्स 2022 में देश के लिए गोल्ड मेडल लाने वाली मेरठ की बेटी पारुल चौधरी का डीएसपी बनने का सपना आज सीएम योगी ने पूरा कर दिया. एशियन गेम्स में मेडल पाने वाले खिलाडियों को सीएम योगी ने प्रदेश सरकार की तरफ तरफ धनवर्षा भी की. उड़नपरी पारुल चौधरी पर धनवर्षा के साथ सीएम योगी ने डिप्टी एसपी का नियुक्ति पत्र भी सौंपा.


पारुल चौधरी के भाई राहुल चौधरी ने कहा कि वह मुख्यमंत्री के द्वारा निभाए गए अपने वादे से बेहद प्रसन्न हैं. सीएम योगी ने साढ़े चार करोड़ रुपये का चेक और डिप्टी एसपी का नियुक्ति पत्र पारुल को माता-पिता की मौजूदगी में दिया. राहुल ने बताया कि गांव में सभी खुशियां मना रहे हैं. उन्होंने कहा कि वह बेहद खुश हैं कि खिलाड़ियों को योगी सरकार प्रोत्साहित कर रही है. उनकी बहन ने जी तोड़ मेहनत की. उसी का परिणाम है कि उसका सपना पूरा हो गया है.

गोल्डन गर्ल और उड़नपरी जैसे नामों से अब लोग पारुल को पुकारा करते हैं. एक किसान परिवार के घर में जन्म लेने वाली पारुल ने गांव की टूटी फूटी पगडंडियों पर कभी दौड़ लगानी शुरू की थी. पारुल के पिता कृष्ण पाल सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खिलाड़ियों पर बहुत ही ज्यादा ध्यान दे रहे हैं. जिससे खिलाड़ियों का हौसला बढ़ा है. लगातार खिलाड़ी आगे निकल रहे हैं और देश के लिए मेडल भी जीतकर ला रहे हैं. उनकी बेटी पारुल अब पूरे देश की बेटी हैं. जिस तरह से सरकार ने सम्मान दिया है, उस खुशी को वे अपने शब्दों में बयां नहीं कर सकते.

ABOUT THE AUTHOR

...view details