हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

पेरिस ओलंपिक में पानीपत की निशा दहिया रेसलिंग में दिखाएंगी जौहर, महिला पहलवान की मेडल पर निगाहें - paris olympics 2024 - PARIS OLYMPICS 2024

paris olympics 2024: पेरिस ओलंपिक में पानीपत के नीरज चोपड़ा के बाद निशा दहिया भी जलवा बिखेरेंगी. पानीपत के इसराना खंड के गांव के रहने वाले नीरज चोपड़ा ने ओलंपिक में देश का नाम ऊंचा किया है. अब इसी इसराना खंड की रहने वाली किसान रेशम दहिया की बेटी निशा दहिया आज यानी सोमवार को महिला फ्रीस्टाइल 65 किलोग्राम राउंड ऑफ 16 में शाम साढ़े 6 बजे अपना जौहर दिखाएंगी.

paris olympics 2024
paris olympics 2024 (Etv Bharat)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Aug 5, 2024, 3:08 PM IST

पानीपत: हर बार की तरह इस बार भी पेरिस ओलंपिक में हरियाणा के खिलाड़ियों का दबदबा है. इस बार देश से सबसे ज्यादा खिलाड़ी हरियाणा से ओलंपिक में है. हरियाणा से इस बार 24 खिलाड़ी ओलंपिक में भारत का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं. वहीं, पानीपत के इसराना खंड के गांव के रहने वाले नीरज चोपड़ा ने ओलंपिक में देश का नाम ऊंचा किया है. अब इसी इसराना खंड की रहने वाली किसान रेशम दहिया की बेटी निशा दहिया आज यानी सोमवार को महिला फ्रीस्टाइल 65 किलोग्राम राउंड ऑफ 16 में शाम साढ़े 6 बजे अपना जौहर दिखाएंगी.

निशा दहिया से मेडल की उम्मीद:ओलंपिक कोटा हासिल करने वाली पांचवीं भारतीय महिला पहलवान निशा दहिया से सभी को मेडल की उम्मीद है. बता दें कि भारतीय महिला पहलवान निशा दहिया ने कजाकिस्तान के अस्ताना में पिछले साल आयोजित एशियाई कुश्ती चैंपियनशिप में सिल्वर मेडल जीता था. निशान ने चीन को दो बार की ओलंपियन फेंग झोउ को 7-6 से हराकर फाइनल में जगह बनाई.

केसरी खिताब जीत चुकी हैं निशा दहिया: फाइनल मुकाबले में निशा जापान की अमी ईशा से हार गई थी. निशा ने कुश्ती में अब तक तीन बार भारत केसरी का खिताब जीता है. इसके अलावा, सीनियर नेशनल, जूनियर नेशनल और अंडर 23 नेशनल प्रतियोगिताओं में दो-दो बार जीत हासिल की है. इसके अलावा, उन्होंने राष्ट्रीय कुश्ती प्रतियोगिता में छह गोल्ड मेडल और अखिल भारतीय विश्वविद्यालय टूर्नामेंट में दो गोल्ड मेडल जीते हैं.

ये भी पढ़ें:भारतीय पुरुष हॉकी टीम की ओलंपिक में ऐतिहासिक जीत, 52 साल बाद ऑस्ट्रेलिया को हराया, हरियाणा के धाकड़ खिलाड़ियों का भी दिखा जलवा - indian men hockey olympics 2024

ये भी पढ़ें:पेरिस ओलंपिक में 'लट्ठ गाड़ने' को तैयार नीरज चोपड़ा, चाचा को फोन कर कहा... - Paris Olympics 2024

ABOUT THE AUTHOR

...view details