उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

प्रियंका के बाद पारुल का प्रदर्शन भी निराशाजनक, पदक की उम्मीद अभी भी बरकरार - paris olympics 2024 - PARIS OLYMPICS 2024

पेरिस में चल रहे ओलंपिक गेम्स में 5000 मीटर दौड़ (paris olympics 2024) में उड़न परी पारुल चौधरी का प्रदर्शन निराशाजनक रहा. देर रात हुई प्रतियोगिता में उन्हें 14वां स्थान प्राप्त हुआ.

प्रियंका गोस्वामी व पारुल चौधरी (फाइल फोटो)
प्रियंका गोस्वामी व पारुल चौधरी (फाइल फोटो) (Photo credit: ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Aug 3, 2024, 1:07 PM IST

मेरठ :पेरिस ओलंपिक में मेरठ के खिलाड़ियों का प्रदर्शन शुक्रवार को निराशाजनक रहा. गुरुवार को जहां प्रियंका गोस्वामी पैदल चाल में 45 खिलाड़ियों में 41 में नंबर पर रही थीं, वहीं शुक्रवार रात हुई प्रतियोगिता में 5000 मीटर दौड़ में उड़न परी पारुल चौधरी को भी 14वें नंबर से संतोष करना पड़ा.


पेरिस ओलंपिक में देर रात हुए मुकाबले में पारुल चौधरी दौड़ में 14वें स्थान पर रहीं वह 15:10.68 सेकंड में अपनी दौड़ पूरी कर पाईं. प्रथम हीट में मैदान पर उतरी पारुल चौधरी के अलावा आठ खिलाड़ियों ने फाइनल के लिए क्वालीफाई किया था. दूसरी हीट में भी आठ खिलाड़ियों ने फाइनल के लिए क्वालीफाई किया. दोनों खिलाड़ियों के पास अभी एक-एक मौका शेष है, क्योंकि प्रियंका भी दो गेम्स में प्रतिभाग कर रही हैं, वहीं पारूल चौधरी भी दो गेम्स में हिस्सा लेने पेरिस पहुंची हैं.

जानिए पारुल चौधरी के बारे में...
2023 चाइना हांगझाऊ में एशियाई गेम्स 3000 मीटर स्टीपल चेज में सिल्वर मेडल
2023 इंडियन चैंपियनशिप, कलिंग, भुवनेश्वर : 9:34:23 मिनट
2023 चाइना हांगझाऊ में एशियाई गेम्स 5000 मीटर की वुमन में गोल्ड मेडल
2023 एशियन एथलेटिक चैंपियनशिप, बैंकाॅक 9:38:76 मिनट
2023 विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप, बुडापेस्ट, हंगरी : 9:15:31 मिनट
2023 ट्रैक नाइट, न्यूयॉर्क, अमेरिका : 9:41:88 मिनट
2023 विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप, बुडापेस्ट, हंगरी : 9:24:29 मिनट
2022 इंडियन ग्रांड प्रिक्स, भुवनेश्वर : 9:42:24 मिनट
2023 इंडियन चैंपियनशिप, कलिंग, भुवनेश्वर : 9:34:23 मिनट
2023 चाइना हांगझाऊ में एशियाई गेम्स 5000 मीटर की वुमन में गोल्ड मेडल
2023 एशियन एथलेटिक चैंपियनशिप, बैंकाॅक 9:38:76 मिनट
2023 विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप, बुडापेस्ट, हंगरी : 9:15:31 मिनट
2023 ट्रैक नाइट, न्यूयॉर्क, अमेरिका : 9:41:88 मिनट
2023 विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप, बुडापेस्ट, हंगरी : 9:24:29 मिनट
2022 इंडियन ग्रांड प्रिक्स, तिरुवनंतपुरम : 9:38:29 मिनट
2023 लास एंजेलिस ग्रांड प्रिक्स, अमेरिका : 9:29:51 मिनट
2022 वर्ल्ड एथलेटिक चैंपियनशिप, ओरेगन, अमेरिका 9:38:09 मिनट

बता दें कि अब पारुल चौधरी रविवार को 3000 मीटर स्टीपल चेज में प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए मैदान में उतरेंगी. वहीं प्रियंका के पास भी पदक पाने के लिए आखिरी अवसर होगा. आगामी दिनों में मेरठ के बहादुरपुर गांव की रहने वाली देश की नंबर एक खिलाड़ी अनु रानी 7 अगस्त को अपना पहला मुकाबला खेलेंगी. तीनों ही खिलाड़ियों से देश को पदक की उम्मीद थी, लेकिन प्रियंका और पारुल का अब तक का प्रदर्शन निराशाजनक रहा है. पारुल के पिता कृष्णपाल चौधरी ने कहा कि हर खिलाड़ी का दिन होता है और सभी खिलाड़ी बड़े मेहनती हैं, ऐसे में वह निराश नहीं हैं. उन्हें उम्मीद है कि अभी दूसरे गेम में उनकी बेटी अच्छा प्रदर्शन करेगी.

जानिए कौन हैं प्रियंका :प्रियंकादूसरी बार ओलंपिक में हिस्सा ले रही हैं. एक प्रतियोगिता में वह निराश कर चुकी हैं. वह 20 किलोमीटर पैदल चाल प्रतियोगिता में देश की नंबर-1, एशिया की नंबर-3 और दुनिया की 30वें नंबर की एथलीट हैं.

प्रियंका गोस्वामी का अब तक का प्रदर्शन :बर्मिंघम में आयोजित कॉमनवेल्थ गेम्स में रेस वॉकिंग में सिल्वर मेडल अपने नाम प्रियंका ने किया था. थाईलैंड में आयोजित 25वीं एशियन एथलेटिक्स चैंपियनशिप में प्रियंका गोस्वामी ने 20 किमी. पैदल चाल स्पर्धा में रजत पदक हासिल किया था. वहीं, 2018 में जकार्ता एशियन गेम्स में प्रियंका ने 20 किमी रेस वॉक में चौथा स्थान हासिल किया था. इसके अलावा 2021 में उन्होंने राष्ट्रीय ओपन रेस वॉकिंग चैंपियनशिप में 20 किमी रेस वॉक में स्वर्ण पदक जीता था. इसके साथ ही प्रियंका ने 2020 टोक्यो ओलंपिक में भी भारत का प्रतिनिधित्व किया था, हालांकि वहां उन्हें निराशा हाथ लगी थी. 17वें स्थान पर रही थीं. वहीं, 2022 में कॉमनवेल्थ गेम्स में प्रियंका ने 10 किमी रेस वॉक में 43 मिनट 38.82 सेकंड का समय निकालते हुए रजत पदक जीतकर देश का मान बढ़ाया था.



पारुल चौधरी के गांव में एक खास रूम है, जिसकी हर दीवार पारुल की मेहनत की गवाही देती है. हर दीवार पर मेडल और पुरस्कार सजे हुए हैं. पारूल चौधरी और प्रियंका गोस्वामी के कोच गौरव त्यागी का कहना है कि वही खिलाड़ी वहां पहुंचते हैं जो कि सर्वश्रेष्ठ हैं. हमें निराश होने की जरूरत नहीं है. पारुल, प्रियंका और अन्नू रानी पदक लाएंगी.

यह भी पढ़ें : 'पैदल चलकर' पेरिस ओलंपिक से आएगा गोल्ड; प्रियंका गोस्वामी को एथलीट बनाने के लिए पिता ने बेच दी थी जमीन - Paris Olympic 2024

यह भी पढ़ें : गांव की पगडंडियों पर दौड़ती थी, एशियन गेम्स में बनी गोल्डन गर्ल; अब पेरिस ओलंपिक में सोना जीतेगी यूपी की बेटी - Paris Olympics 2024

ABOUT THE AUTHOR

...view details