लखनऊ :फरवरी के अंतिम सप्ताह से शुरू होने जा रही बोर्ड परीक्षा की तैयारी को लेकर किस तरह से जुटा जाए इस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बच्चों का मार्गदर्शन किया. सोमवार को परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम का प्रसारण राजधानी के सभी विद्यालयों में लाइव स्ट्रीमिंग के माध्यम से किया गया. परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम दिखाने के लिए विद्यालयों में प्रोजेक्टर्स और टीवी की व्यवस्था की गई थी. इसके लिए पहले ही लखनऊ समेत प्रदेश के सभी जिलों के लिए विशेष दिशा निर्देश जारी किए गए थे. इसी कड़ी में अपर मुख्य सचिव (माध्यमिक शिक्षा) दीपक कुमार और महानिदेशक स्कूल शिक्षा कंचन वर्मा राजकीय बालिका इंटर कॉलेज गोमतीनगर में प्रोजेक्टर के माध्यम से परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम का हिस्सा बने.
तीन लाख से अधिक बच्चों ने देखा कार्यक्रम:प्रधानमंत्री के परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम का प्रसारण राजधानी के सभी विद्यालयों में किया गया. शिक्षा विभाग की ओर से जारी सूचना के अनुसार, लखनऊ में करीब तीन लाख से अधिक बच्चे कार्यक्रम से जुड़े. पांचों केंद्रीय विद्यालयों में लाइव कार्यक्रम दिखाया गया. इस दौरान 9वीं से 12वीं तक के स्टूडेंट्स मौजूद रहे.