गया: बिहार के गया जिले के छात्र विराज कुमार ने 'परीक्षा पे चर्चा' कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से 'लीडरशिप' पर सवाल पूछा, जिसमें उन्होंने विराज की पीठ थपथपाई और शाबाशी दी. पीएम मोदी ने बताया कि लीडरशिप केवल खादी कुर्ता, पैजामा और टोपी पहनने से नहीं होती, बल्कि यह तब होती है जब कोई नेता हर किसी को साथ लेकर चले और सभी के लिए सोचें.
बिहार की तिल मिठाई पर पीएम मोदी से चर्चा : विराज कुमार ने पीएम मोदी के साथ बिहार की तिल मिठाई पर भी चर्चा की. पीएम मोदी ने देशभर के छात्रों से तिल के बारे में पूछा, और विराज ने बताया कि बिहार में तिल की मिठाई बहुत लोकप्रिय है. पीएम मोदी को यह जानकारी सुनकर खुशी हुई.
'जीवन का अद्भुत क्षण था' : विराज कुमार के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलना एक अद्भुत क्षण था. उन्होंने कहा कि यह अनुभव बहुत खास था और उन्हें ऐसा महसूस हुआ जैसे वह किसी दोस्त से बात कर रहे हों. उनके परिवार में इस बात को लेकर खुशी की लहर है, और उन्हें लगातार बधाइयां मिल रही हैं.
'दबे-कुचले लोगों के लिए कुछ करना उद्देश्य' : विराज का कहना है कि उन्होंने अभी तक अपने भविष्य को लेकर कोई खास योजना नहीं बनाई है, लेकिन उनका उद्देश्य समाज के दबे-कुचले और पिछड़े लोगों के लिए कुछ अच्छा करने का है. उनका मानना है कि शिक्षा के माध्यम से किसी भी क्षेत्र में सफलता प्राप्त की जा सकती है.