उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड कांग्रेस में बड़े बदलाव, बदले गये सह प्रभारी, इन्हें मिली जिम्मेदारी - Pargat Singh and Surendra Sharma - PARGAT SINGH AND SURENDRA SHARMA

Change in Uttarakhand Congress,Uttarakhand Congress co-incharge changed, Congress gives responsibility to Pargat Singh उत्तराखंड कांग्रेस में बड़े बदलाव किये गये हैं. हाईकमान ने उत्तराखंड कांग्रेस के सह प्रभारी बदले हैं. परगट सिंह और सुरेंद्र शर्मा को ये नई जिम्मेदारी दी गई है.

ETV Bharat
उत्तराखंड कांग्रेस में बड़े बदलाव (ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Aug 30, 2024, 8:43 PM IST

देहरादून: ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी ने आज पूर्व हॉकी खिलाड़ी और जालंधर कैंट विधानसभा से विधायक परगट सिंह को बड़ी जिम्मेदारी दी है. परगट सिंह को उत्तराखंड कांग्रेस का नया सह प्रभारी नियुक्त किया गया है. उनके साथ सुरेंद्र शर्मा को भी ये जिम्मेदारी दी गई है. कांग्रेस जनरल सेक्रेटरी के सी वेणुगोपाल ने इससे जुड़ा पत्र जारी किया है.

इससे पूर्व उत्तराखंड कांग्रेस के सह प्रभारी के रूप में दीपिका पांडे और राजेश धर्माणी जिम्मेदारी संभाल रहे थे. उनकी जगह पूर्व हॉकी खिलाड़ी परगट सिंह और सुरेंद्र शर्मा को शीर्ष नेतृत्व ने उत्तराखंड कांग्रेस के सह प्रभारी के तौर पर बड़ी जिम्मेदारी दी है. मंगलौर विधानसभा से विधायक काजी निजामुद्दीन को महाराष्ट्र कांग्रेस का सह प्रभारी नियुक्त किया गया है. इससे पहले भी जम्मू कश्मीर में विधानसभा चुनाव को देखते हुए कांग्रेस आला कमान ने काजी निजामुद्दीन को जम्मू कश्मीर का मीडिया इंचार्ज बनाया है,

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और सांसद राहुल गांधी और के सी वेणुगोपाल ने जम्मू कश्मीर के जम्मू लोकसभा क्षेत्र के आगामी चुनाव के लिए विधायक प्रगट सिंह को ऑब्जर्वर भी नियुक्त किया है. गौरतलब है कि परगट सिंह 2022 के विधानसभा चुनाव में जालंधर छावनी विधानसभा सीट से तीसरी बार निर्वाचित हुए. उनका जन्म 5 मार्च 1965 को हुआ. वह प्रसिद्ध हॉकी खिलाड़ी रहे हैं. राजनीति में आने के बाद वह पंजाब में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस से जुड़े. उन्होंने 1992 बार्सिलोना ओलंपिक और 1996 अटलांटा ओलंपिक में भारतीय पुरुष हॉकी टीम की कप्तानी भी की है.

पढ़ें-काजी निजामुद्दीन को कांग्रेस ने दी बड़ी जिम्मेदारी, बनाया कश्मीर का राष्ट्रीय मीडिया कोआर्डिनेटर - Responsibility to Qazi Nizamuddin

ABOUT THE AUTHOR

...view details