मेरठ :ब्रह्मपुरी इलाके के गौरीपुरा के शिवशक्ति नगर में एक नवजात मिला. वह एक मकान के बाहर नाली के ऊपर बने स्लैब पर पड़ा था. बच्चे के रोने की आवाज सुनकर भीड़ जुट गई. जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने नवजात को हॉस्पिटल में भर्ती कराया. पुलिस सीसीटीवी की मदद से नवजात को इस तरह छोड़कर जाने वाले के बारे में जानकारी जुटा रही है.
थाना क्षेत्र के गौरीपुरा के शिवशक्ति नगर में शनिवार को ऊंचा टीले पर नाले के स्लैब के ऊपर एक नवजात पड़ा था. वह रो रहा था. बच्चे के रोने की आवाज सुनकर काफी लोग मौके पर पहुंच गए. इसके बाद पुलिस को जानकारी दी. कुछ ही देर में पुलिस मौके पर पहुंच गई.
थाना पुलिस ने नवजात को जिला अस्पताल में भर्ती कराया. चिकित्सकों ने बच्चे का चेकअप किया. वह पूरी तरह स्वस्थ है. पुलिस आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है. आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे भी खंगाले जा रहे हैं.