कवर्धा :पंडरिया विकासखंड के ग्राम पंचायत सिंगापुर में पूर्व माध्यमिक शाला की पढ़ाई राम भरोसे हैं.क्योंकि इस स्कूल में बच्चों को पढ़ाने के लिए जिन शिक्षकों के कंधों पर जिम्मेदारी है,वो खुद ही स्कूल नहीं आते.जिसकी शिकायत कई बार बच्चों के माता पिता ने स्कूल प्रबंधन से की.लेकिन शिकायत के बाद भी जब कोई कार्रवाई नहीं हुई तो बच्चों के पालकों ने स्कूल के मेनगेट पर ताला जड़ दिया.पालकों ने इस दौरान जिम्मेदार अधिकारियों को मौके पर पहुंचकर समस्या का समाधान करने की मांग की.
शिक्षकों पर मनमानी का आरोप :ग्राम पंचायत सिंगापुर के सरपंच झगरसिंग मरकाम के मुताबिक पालकों का आरोप है कि पूर्व माध्यमिक शाला सिंगापुर में लगभग 100 विद्यार्थी पढ़ाई करते हैं.इन छात्रों को पढ़ाने के लिए स्कूल में 04 शिक्षक नियुक्त किए गए हैं. लेकिन एक शिक्षक को साल भर पहले किसी दूसरे स्कूल में अटैच कर दिया गया. वहीं वर्तमान में तीन शिक्षक स्कूल में हैं.लेकिन ये शिक्षक स्कूल में अपनी मनमानी चला रहे हैं.
''शिक्षक अपनी मनमानी करते हैं. जब जिसे स्कूल आना होता है तब आते हैं. जब नहीं आना होता नहीं आते. कभी-कभी तो एक भी शिक्षक स्कूल नहीं आते. बच्चे स्कूल में जाकर वापस घर लौट जाते हैं. इन समस्याओं को लेकर ब्लॉक शिक्षा अधिकारी से लेकर जिला शिक्षा अधिकारी तक को लिखित में शिकायत किया जा चुका है. लेकिन अधिकारी मामले में संज्ञान नहीं लेते इसलिए शिक्षकों का हौसला बुलंद हैं और अपनी मनमानी कर रहे हैं.'' झगरसिंग मरकाम, सरपंच