राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जेल में बाहर से फेंका गया मोबाइल, प्रहरी की सजगता से बंदी तक नहीं पहुंचा पार्सल Mobile in Jail - Mobile in chittorgarh Jail - MOBILE IN CHITTORGARH JAIL

चित्तौड़गढ़ जिला जेल में एक प्रहरी की सजगता से मोबाइल और अन्य सामान बंदी तक नहीं पहुंच सका. किसी अज्ञात व्यक्ति ने जेल के बाहर से एक पार्सल अंदर फेंका था, जिसमें एक मोबाइल, डाटा केबल और तंबाकू थी. पूरे मामले की जांच की जा रही है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Mar 28, 2024, 4:28 PM IST

चित्तौड़गढ़.जिला कारागृह में अज्ञात व्यक्ति की ओर से जेल के अंदर पार्सल फेंकने का मामला सामने आया है. पार्सल में मोबाइल, डाटा केबल और तंबाकू थी. जिला जेल के प्रभारी योगेश कुमार तेजी ने बताया कि जैसे ही पार्सल जेल में फेंका गया एक प्रहरी की उस पर नजर पड़ गई और पार्सल बंदी तक नहीं पहुंच पाया. इस बारे में रिपोर्ट के बाद कोतवाली पुलिस मोबाइल के खरीदार और बंदी तक पहुंचाने का प्रयास कर रही है.

जांच में जुटी पुलिस : जेल प्रभारी ने बताया कि घटना गुरूवार सुबह की है. जेल खुलने के बाद जेल प्रहरी गोपाल दास गश्त कर रहा था. इस दौरान उसकी नजर अचानक एक खाकी रंग के पार्सल पर पड़ी. संदिग्ध वस्तु देखकर गोपाल दास ने उच्च अधिकारी को इसकी सूचना दी. सूचना के बाद अधिकारी मौके पर पहुंचे और पार्सल को अपने कब्जे में लिया. पार्सल को खोलने पर उसमें एक मोबाइल, डाटा केबल और तंबाकू मिली. उन्होंने बताया कि किसी अज्ञात व्यक्ति की ओर से मोबाइल और उक्त सामग्री अपने किसी परिचित बंदी तक पहुंचाने की कोशिश में पार्सल फेंका गया था. इस संबंध में कोतवाली पुलिस थाने में रिपोर्ट दी गई है. मोबाइल में कोई सिम नहीं था. ऐसे में पुलिस अब मोबाइल के आईएमईआई नंबर के आधार पर मोबाइल के खरीददारों तक पहुंचाने की कोशिश में जुटी है.

इसे भी पढ़ें-शूटिंग के लिए जयपुर आई एक्ट्रेस से रेप, साथी एक्टर ने बनाया अश्लील वीडियो - Rape In Jaipur

जांच अधिकारी एएसआई अंबालाल ने बताया कि नंबर के आधार पर दुकानदार का पता लगाया जाएगा और दुकानदार के बाद खरीदार का नाम सामने आ पाएगा. इसके बाद खरीदार से पूछताछ के बाद ही ये पता चल पाएगा कि ये मोबाइल वह किस बंदी तक पहुंचाना चाहता था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details