चित्तौड़गढ़.जिला कारागृह में अज्ञात व्यक्ति की ओर से जेल के अंदर पार्सल फेंकने का मामला सामने आया है. पार्सल में मोबाइल, डाटा केबल और तंबाकू थी. जिला जेल के प्रभारी योगेश कुमार तेजी ने बताया कि जैसे ही पार्सल जेल में फेंका गया एक प्रहरी की उस पर नजर पड़ गई और पार्सल बंदी तक नहीं पहुंच पाया. इस बारे में रिपोर्ट के बाद कोतवाली पुलिस मोबाइल के खरीदार और बंदी तक पहुंचाने का प्रयास कर रही है.
जांच में जुटी पुलिस : जेल प्रभारी ने बताया कि घटना गुरूवार सुबह की है. जेल खुलने के बाद जेल प्रहरी गोपाल दास गश्त कर रहा था. इस दौरान उसकी नजर अचानक एक खाकी रंग के पार्सल पर पड़ी. संदिग्ध वस्तु देखकर गोपाल दास ने उच्च अधिकारी को इसकी सूचना दी. सूचना के बाद अधिकारी मौके पर पहुंचे और पार्सल को अपने कब्जे में लिया. पार्सल को खोलने पर उसमें एक मोबाइल, डाटा केबल और तंबाकू मिली. उन्होंने बताया कि किसी अज्ञात व्यक्ति की ओर से मोबाइल और उक्त सामग्री अपने किसी परिचित बंदी तक पहुंचाने की कोशिश में पार्सल फेंका गया था. इस संबंध में कोतवाली पुलिस थाने में रिपोर्ट दी गई है. मोबाइल में कोई सिम नहीं था. ऐसे में पुलिस अब मोबाइल के आईएमईआई नंबर के आधार पर मोबाइल के खरीददारों तक पहुंचाने की कोशिश में जुटी है.