हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

बीड़ बिलिंग में शुरू हुआ पैराग्लाइडिंग वर्ल्ड कप, 145 पायलटों ने किया था पंजीकरण, केवल इतने हो पाए शॉर्टलिस्ट

बीड़ बिलिंग में पैराग्लाइडिंग वर्ल्ड कप शुरू हो चुका है. हिमाचल में दूसरी बार पैराग्लाइडिंग का वर्ल्ड कप हो रहा है.

PARAGLIDING WORLD CUP 2024
बीड़ बिलिंग में शुरू हुआ पैराग्लाइडिंग वर्ल्ड कप (ETV Bharat)

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : 4 hours ago

कांगड़ा: हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिला के बीड़ बिलिंग में शनिवार 2 अक्टूबर से पैराग्लाइडिंग वर्ल्ड कप शुरू हो गया है. विश्व कप के लिए देश-विदेश से पायलट बीते चार दिनों से बीड़ बिलिंग घाटी में पहुंच चुके हैं और लगातार अभ्यास कर रहे हैं.

9 नवंबर तक चलेगा वर्ल्ड कप

9 नवंबर तक चलने वाले इस पैराग्लाइडिंग वर्ल्ड कप के लिए 50 देशों के करीब 145 पायलटों ने पंजीकरण करवाया था, लेकिन इन पायलटों के लाइसेंस और नेशनल रैंकिंग की जांच करने के बाद पीडब्ल्यूसीएएफ ने करीब 70 पैराग्लाइडर के पंजीकरण रद्द कर दिए हैं और अब केवल 32 देशों के 75 पायलट ही इस पैराग्लाइडिंग वर्ल्ड कप में हिस्सा ले रहे हैं. इसके अलावा भारत के 25 पैराग्लाइडर भी वर्ल्ड कप में भाग ले रहे हैं.

हिमाचल में हो रहा दूसरा पैराग्लाइडिंग वर्ल्ड कप

बता दें कि विश्व विख्यात बीड़ बिलिंग इंटरनेशनल पैराग्लाइडिंग साइट है. यहां पर साल 2015 में भी पैराग्लाइडिंग वर्ल्ड कप हो चुका है. हिमाचल में पैराग्लाइडिंग वर्ल्ड कप एसोसिएशन फ्रांस की मंजूरी के बाद बिलिंग पैराग्लाइडिंग एसोसिएशन और हिमाचल पर्यटन विकास विभाग के संयुक्त तत्वावधान से करवाया जा रहा है.

9 रेस्क्यू टीमें संभालेंगी मोर्चा

पैराग्लाइडिंग वर्ल्ड कप के लिए एसोसिएशन ने पूरी तैयारियां कर ली हैं. पैराग्लाइडर पायलटों की सुरक्षा को देखते हुए 9 रेस्क्यू टीमों का गठन किया गया है जबकि रिट्रीवल के लिए 5 टीमें इवेंट के दौरान चौपर और एम्बुलेंस सेवा के साथ बीड़ बिलिंग घाटी में तैनात रहेंगी जो कि पैराग्लाइडर्स की सुरक्षा सुनिश्चित करेंगी. बीड़- बिलिंग में पैराग्लाइडिंग वर्ल्ड कप का शुभारंभ हिमाचल प्रदेश पर्यटन विकास निगम के अध्यक्ष व पर्यटन विकास बोर्ड के उपाध्यक्ष (कैबिनेट रैंक प्राप्त) आरएस बाली ने किया.

इस अवसर पर आरएस बाली ने कहा मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की अगुवाई में पैराग्लाइडिंग का विश्वस्तरीय आयोजन हो रहा है जो देश और प्रदेश के लिये गौरव की बात है. उन्होंने कहा प्रदेश में साहसिक खेल गतिविधियों की अपार संभावनाएं हैं जिसके लिए प्रदेश सरकार आयोजकों को अपना हर संभव सहयोग दे रही हैं.

ये भी पढ़ें:10 हजार फीट की ऊंचाई पर पैराग्लाइडर पायलट को किया रेस्क्यू, 2 की पहले हो चुकी है मौत

ABOUT THE AUTHOR

...view details