पूर्णियाः महागठबंधन के घटक दल राजद ने पूर्णिया लोकसभा सीट के लिए बीमा भारती को टिकट दे दिया है. टिकट मिलने के बाद बुधवार को बीमा भारती ने पूर्णिया में प्रेस कांफ्रेंस कर 3 अप्रैल को नामांकन करने की घोषणा की. उन्होंने पप्पू यादव से चुनाव में सहयोग करने की अपील की है. उन्होंने कहा कि पप्पू यादव हमारे बड़े भाई की तरह है. महागठबंधन के नेता होने के नाते मेरा सहयोग करें. पप्पू यादव ने उम्मीद जतायी कि गठबंधन के शीर्ष नेता निर्णय लेंगे.
"वह (बीमा भारती)हमारी बेटी जैसी है. जहां तक चुनाव का सवाल है तो वह दिल्ली में तय होगा. गठबंधन के शीर्ष नेता निर्णय करेंगे. दुनिया छोड़ देंगे पूर्णिया नहीं छोड़ूंगा. हमें पूर्णिया की मां की बेटी का आशीर्वाद मिल चुका है."- पप्पू यादव, कांग्रेस नेता
क्या चल रहा राजनीतिक गलियारे मेंः पप्पू यादव के करीबियों की मानें तो पप्पू यादव का पूर्णिया से चुनाव लड़ना लगभग तय माना जा रहा है. पप्पू यादव को आज भी उम्मीद है कि राजद और कांग्रेस में समझौता हो जाएगा. अगर ऐसा नहीं होता है तो भी पप्पू यादव हर हाल में पूर्णिया से चुनाव लड़ेंगे. पप्पू यादव लगातार लोगों से मुलाकात कर रहे हैं. पप्पू यादव ने कहा कि पूर्णिया की पब्लिक तय करेगी चुनाव लड़ू या नहीं.
पप्पू पहले से कर रहे हैं दावाः बता दें कि पप्पू यादव पूर्णिया से चुनाव लड़ने का लगातार दावा ठोक रहे थे. जाप सुप्रीमो पप्पू यादव ने बुधवार 20 मार्च को अपनी पार्टी का कांग्रेस में विलय कराते हुए पार्टी की सदस्यता ग्रहण की थी. पप्पू यादव के साथ उनके बेटे सार्थक ने भी कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की थी. इसके बाद से ही कयास लगाये जा रहे थे कि पप्पू यादव पूर्णिया से चुनाव लड़ सकते हैं. दिल्ली रवाना होने से पहले पप्पू यादव ने मंगलवार 19 मार्च की रात को आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव से भी मुलाकात की थी.