झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

निशिकांत दुबे के पोस्ट पर पप्पू यादव का पलटवार, जानिए उन्होंने क्या कहा

निशिकांत दुबे ने फेसबुक पर पप्पू यादव का एक वीडियो डाला था उस पर पप्पू यादव ने बिना नाम लिए उन पर पलटवार किया है.

PAPPU YADAV HIT BACK AT NISHIKANT
पूर्णिया सांसद पप्पू यादव (Etv Bharat)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : 8 hours ago

देवघर:झारखंड विधानसभा चुनाव का मतदान समाप्त हो चुका है. 20 नवंबर को दूसरे चरण का मतदान समाप्त होने के बाद भी संथाल परगना में नेताओं के आरोप प्रत्यारोप का दौर जारी है. 20 नवंबर को मतदान समाप्त होने के बाद गोड्डा के सांसद निशिकांत दुबे ने अपने फेसबुक पर पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव के बारे में पोस्ट करते हुए कहा कि इंडिया गठबंधन के स्टार प्रचारकों के द्वारा वोट मांगने के बावजूद संथाल की जनता नरेंद्र मोदी को वोट देने की बात कर रही है.

पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव ने सांसद नाम लिए बगैर ही कहा कि वह एक कॉर्पोरेट नेता हैं. सदन में उनके द्वारा पूछे गए सवाल कहीं ना कहीं यह दर्शाते हैं कि वह किसी व्यापारी की पैरवी कर रहे हैं. पप्पू यादव ने निशिकांत दुबे पर आरोप लगाते हुए कहा कि उनकी यह फितरत है कि किसी भी फैक्ट्री को देवघर जिले में आने से पहले रोकते हैं, जब उन्हें किसी भी फैक्ट्री के इंस्टॉलेशन या फिर विकास के कार्य के पैसे मिल जाते हैं तो वह चुप हो जाते हैं.

निशिकांत दुबे के पोस्ट पर पप्पू यादव का पलटवार (Etv Bharat)

उन्होंने कहा कि निशिकांत दुबे झारखंड का मुख्यमंत्री बनने का ख्वाब देख रहे हैं. उनका यह सपना मुंगेरीलाल का हसीन सपना बनकर रह जाएगा. उन्होंने निशिकांत दुबे पर आरोप लगाते हुए कहा कि जिस तरह से वह देवघर के विकास का क्रेडिट लेते हैं तो वह बताना चाहेंगे कि देवघर का विकास आज से नहीं आजादी के वक्त से चला आ रहा है. देवघर जिले के विकास में निशिकांत दुबे का कोई हाथ नहीं है.

पप्पू यादव ने कहा कि जिस वीडियो को निशिकांत दुबे ने पोस्ट किया है उस वार्तालाप में, स्वयं मैं अपनी बेटी के साथ बात कर रहा था लेकिन बीजेपी वालों ने सभी मासूमों के दिमाग में नफरत भर दी है, जिस वजह से लोग ऐसा बोल रहे हैं. उन्होंने निशिकांत दुबे को जवाब देते हुए कहा कि वर्ष 2019 के चुनाव और 2021 के उप चुनाव में उनके सहयोगी और भाई हफीजुल हसन ने ही जीत प्राप्त की है और इस बार भी मधुपुर एवं देवघर के सभी सीटों पर इंडिया गठबंधन की जीत होगी.

वहीं उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि वह आने वाले समय में सदन के अंदर उनके उठाए गए प्रश्न के ऊपर जांच करवाने की मांग करेंगे. निशिकांत दुबे द्वारा पूछे गए प्रश्न पर वह जांच करवाने की मांग करेंगे कि प्रश्न पूछने के बदले वह किन-किन लोगों से उगाही करते हैं. इसके अलावा झारखंड के हाई प्रोफाइल लोगों की फोन टैपिंग में भी इनकी संलिप्ता रहती है. इसकी भी जांच होना चाहिये. सांसद पप्पू यादव ने कहा कि झारखंड में इंडिया गठबंधन की सरकार बनते ही मुख्यमंत्री को एक चिट्ठी लिखूंगा कि निशिकांत दुबे की सारी संपत्ति की जांच हो.

ये भी पढ़ें:

चुनाव प्रचार खत्म होते ही सीएम हेमंत और उनकी पत्नी ये क्या करने लगे?

पांकी, छतरपुर और हुसैनाबाद में क्या बना समीकरण! जानें, कहां और किसने किया खेल

Jharkhand Election 2024: मतदान के पल-पल की जानकारी रख रहा सीईओ कार्यालय, सीसीटीवी वेबकास्टिंग से रखी जा रही नजर

ABOUT THE AUTHOR

...view details