देवघर:झारखंड विधानसभा चुनाव का मतदान समाप्त हो चुका है. 20 नवंबर को दूसरे चरण का मतदान समाप्त होने के बाद भी संथाल परगना में नेताओं के आरोप प्रत्यारोप का दौर जारी है. 20 नवंबर को मतदान समाप्त होने के बाद गोड्डा के सांसद निशिकांत दुबे ने अपने फेसबुक पर पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव के बारे में पोस्ट करते हुए कहा कि इंडिया गठबंधन के स्टार प्रचारकों के द्वारा वोट मांगने के बावजूद संथाल की जनता नरेंद्र मोदी को वोट देने की बात कर रही है.
पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव ने सांसद नाम लिए बगैर ही कहा कि वह एक कॉर्पोरेट नेता हैं. सदन में उनके द्वारा पूछे गए सवाल कहीं ना कहीं यह दर्शाते हैं कि वह किसी व्यापारी की पैरवी कर रहे हैं. पप्पू यादव ने निशिकांत दुबे पर आरोप लगाते हुए कहा कि उनकी यह फितरत है कि किसी भी फैक्ट्री को देवघर जिले में आने से पहले रोकते हैं, जब उन्हें किसी भी फैक्ट्री के इंस्टॉलेशन या फिर विकास के कार्य के पैसे मिल जाते हैं तो वह चुप हो जाते हैं.
उन्होंने कहा कि निशिकांत दुबे झारखंड का मुख्यमंत्री बनने का ख्वाब देख रहे हैं. उनका यह सपना मुंगेरीलाल का हसीन सपना बनकर रह जाएगा. उन्होंने निशिकांत दुबे पर आरोप लगाते हुए कहा कि जिस तरह से वह देवघर के विकास का क्रेडिट लेते हैं तो वह बताना चाहेंगे कि देवघर का विकास आज से नहीं आजादी के वक्त से चला आ रहा है. देवघर जिले के विकास में निशिकांत दुबे का कोई हाथ नहीं है.
पप्पू यादव ने कहा कि जिस वीडियो को निशिकांत दुबे ने पोस्ट किया है उस वार्तालाप में, स्वयं मैं अपनी बेटी के साथ बात कर रहा था लेकिन बीजेपी वालों ने सभी मासूमों के दिमाग में नफरत भर दी है, जिस वजह से लोग ऐसा बोल रहे हैं. उन्होंने निशिकांत दुबे को जवाब देते हुए कहा कि वर्ष 2019 के चुनाव और 2021 के उप चुनाव में उनके सहयोगी और भाई हफीजुल हसन ने ही जीत प्राप्त की है और इस बार भी मधुपुर एवं देवघर के सभी सीटों पर इंडिया गठबंधन की जीत होगी.